CGPC NEWS-पंजाब बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए किरीबुरु एवं जोगिंदर कौर राजवंत कौर टीम ने सौंपी धनराशि।




CGPC NEWS
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
1-सीजीपीसी को पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए जोगिंदर कौर रज्जी कौर टीम द्वारा की 21000 रुपया भेंट किया.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर l जोगिंदर कौर राजवंत कौर रज्जी टीम द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य पदाधिकारी को पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए 21000 रुपया भेंट किए गए एवं प्रधान भगवान सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरु चरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर परविंदर सिंह सोहल सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे सरबजीत सिंह ग्रेवाल विक्की सिंह एवं जोगिंदर कौर राजवंत कौर जी चरणजीत कौर परमजीत कौर एवं विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

2-सीजीपीसी को पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए किरुबीरू गुरुद्वारा की साध संगत द्वारा 11000 रुपया भेंट किया.
जमशेदपुर l कीरूबरू गुरुद्वारा कमेटी द्वारा किरु वीरू गुरुद्वारा मे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य पदाधिकारी को पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए 11000 रुपया भेंट किए गए एवं प्रधान भगवान सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिला सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे सरबजीत सिंह ग्रेवाल किरुवीरू गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह सलविंदर सिंह बगीरा सिंह कुलदीप सिंह नरेंद्र सिंह रविंद्र पाल सिंह राजेंद्र सिंह मनजीत सिंह स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कुलदीप कौर बलजीत कौर गीता कौर आदि उपस्थित थे.
