Loading ...

CGPC NEWS-सीजीपीसी के अनुरोध पर तख्त श्री पटना कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह शहीदी नगर किर्तन का धनबाद में करेंगे स्वागत।

jamshedpur
---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

CGPC NEWS

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

तख्त श्री पटना कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह शहीदी नगर किर्तन का धनबाद में करेंगे स्वागत।

जमशेदपुर: तख्त श्री हरिमन्दिर साहिब पटना कमेटी के महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी दिवस को समर्पित शहीदी नगर किर्तन का स्वागत धनबाद में करेंगे।
उक्त जानकारी सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अमरजीत सिंह ने दूरभाष के माध्यम से मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि सरदार इन्द्रजीत सिंह जी शहीदी नगर किर्तन को धनबाद में स्वागत करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदार इन्द्रजीत सिंह उक्त नगर किर्तन में धनबाद से जमशेदपुर तक साथ रहेंगे।

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अमरजीत सिंह ने बताया कि आसाम राज्य के धुबरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब से 21 अगस्त को निकले नगर किर्तन का जमशेदपुर में 26 अगस्त शाम को आगमन होगा। जहां डोबो स्थित मंजीत होटल के पास सीजीपीसी एवं शहर की अन्य गुरुद्वारा कमेटियों द्वारा नगर किर्तन का भव्य स्वागत करते हुए जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए टेल्को स्थित गुरुद्वारा साहिब में रात्री विश्राम की व्यवस्था की जाएगी।

सरदार अमरजीत सिंह ने बताया इस विशाल नगर किर्तन के काफिले में 30 कारें, 4 बसें, 2 पालकी साहिब,शस्त्रों से सुसज्जित 1 बस जिसमें छठवें गुरु श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब, नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर साहिब, एवं दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी के शस्त्रों के दर्शन कराये जाएंगे।

jamshedpur

कृपया ध्यान दें।

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान् सिंह ने संगत से आह्वान किया कि संगत कृपया नोट करें कि शहीदी नगर किर्तन 26 अगस्त की शाम को जमशेदपुर पहुंचेगी। जोकि डोबो से होते हुए मानगो स्थित संत कुटिया गुरुद्वारा साहिब होते हुए विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए टेल्को स्थित गुरुद्वारा साहिब में रात्रि विश्राम करेगी। और फिर अगले दिन 27 अगस्त सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए रांची के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि उक्त तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पता चला है कि कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों जानकारी के अभाव में गलत सुचना दी जा रही है।जिससे तारीख को लेकर संगत में गलतफहमियां हैं। लेकिन तारीख में बदलाव नहीं किया गया है। कृपया ध्यान दें।

सीजीपीसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर रही है जी तोड़ मेहनत।

धुबरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब से चल कर जमशेदपुर पहुँच रहे नगर किर्तन का स्वागत करने हेतु सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टीम जी तोड़ मेहनत कर रही है। नगर किर्तन के सत्कार करने के लिए प्रतिबद्ध सीजीपीसी के पदाधिकारी दिन रात एक किए हुए हैं। ताकि सेवा सत्कार में कोई कमी न रहे। पुरे शहर में जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए खाने पीने का स्टॉल, होर्डिंग्स, तोरण द्वार, सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था आदि कामों में सीजीपीसी के सदस्य एवं पदाधिकारी व्यस्त नजर आ रहे हैं। सीजीपीसी कार्यालय में नगर किर्तन के स्वागत हेतु लगातार बैठक की जा रही है। और नगर किर्तन के रुट में आने वाले सभी गुरुद्वारा कमेटियों को कार्यभार सौंपा जा रहा है। ताकि नगर किर्तन में शामिल हुए मेहमानों और स्थानीय लोगों को कोई परेशानी ना हो। और संगत आराम से नगर किर्तन के दर्शन कर सके।

सीजीपीसी के महासचिव सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला ने बताया कि वह नगर किर्तन के स्वागत के लिए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जाएंगे।


CGPC NEWS-पंजाब बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए किरीबुरु एवं जोगिंदर कौर राजवंत कौर टीम ने सौंपी धनराशि।


JAMSHEDPUR-साकची गुरुद्वारा कमिटी ने किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह का अभिनंदन.


jamshedpur-साकची में होगा नगर कीर्तन का अविस्मरणीय स्वागत: निशान सिंह


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम में पहुंचे ज्योति सिंह मथारु किया गया सम्मानित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *