Loading ...

cgpc news-दयाल बिल्डर के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू को सम्मानित किया.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

cgpc news

sikh media jamshedpur

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दयाल बिल्डरस के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू को सम्मानित किया.

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर l शहर के प्रतिष्ठित रियल एस्टेट समूह दयाल बिल्डरस ने छोटा गोविंदपुर स्टेट दयाल सिटी एक्सटेंशन में अपनी नई आवासीय परियोजना का नाम श्री गुरु गोविंद सिंह के चारों साहबजादे देश के लिए शहीद पुत्र बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह के नाम से आवासीय प्रोजेक्ट की भूमि पूजन किया गया इस भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत गुरु महाराज के चरणों में अरदास पूजा अर्चना करके की इस विशेष अवसर पर दयाल बिल्डरस के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू एवं डायरेक्टर साहब सिंह ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहबजादो के नाम से इस प्रोजेक्ट परियोजना नहीं बल्कि एक ऐसी सोच है जहां आधुनिक जीवन शैली भारतीय मूल्य से जुड़कर एक सुंदर समाज का निर्माण करना है.

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दयाल बिल्डरस के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू एवं डायरेक्टर पुत्र साहिब सिंह को शाल एवं बुके भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया.

इस मौके पर भगवान सिंह ने कहा कि समाज में बहुत से बड़े-बड़े उद्योगपति हैं परंतु इस अनोखी सोच की शुरुआत दयाल बिल्डरस के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू ने कर एक नई सोच की शुरुआत की है
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि दयाल बिल्डरस ने इस प्रोजेक्ट को पूरी ईमानदारी के साथ इतने बड़े साम्राज्य की स्थापना की है जो सिख समाज को गौरविनत करता है
चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते ने दयाल बिल्डरस परिवार को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए आभार प्रकट किया.
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह बिला सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे सरबजीत सिंह ग्रेवाल आदि कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.


parkash parv special-5 नवंबर को सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकलेगा अलौकिक नगर किर्तन।


cgpc news-दयाल बिल्डर के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू को सम्मानित किया.


jamshedpur-रक्तदान-महादान के संदेश के साथ आधुनिक पावर ने संस्थापक को दी सच्ची श्रद्धांजलि.


jamshedpur-साकची गुरुद्वारा में 5 से 7 नवंबर तक सजेगा तीन दिवसीय कीर्तन दरबार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *