CGPC NEWS-सीजीपीसी ने उपायुक्त करण सत्यार्थी को शहीदी नगर कीर्तन में शामिल होने का आमंत्रण दिया.

CGPC NEWS

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

27 अगस्त को सुबह 9 बजे टेल्को गुरुद्वारा में शामिल होने का आमंत्रण.

जमशेदपुर I सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने जिला उपायुक्त करण सत्यार्थी से उनके कार्यालय में मिलकर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 साला को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन 27 अगस्त को सुबह 9 बजे टेल्को गुरुद्वारा में शामिल होने का आमंत्रण पत्र दिया एवं 26 अगस्त एवं 27 अगस्त को जमशेदपुर शहर में सीजीपीसी द्वारा निर्धारित रूट की विस्तार से जानकारी दी और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया.

ये समाचार आप सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

उपायुक्त करण सत्यार्थी ने ध्यान पूर्वक सारी बातों को सुना और जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और जमशेदपुर में रहने पर शहीदी नगर कीर्तन में सम्मिलित होने का भी निमंत्रण स्वीकार किया.

jamshedpur


jamshedpur-स्वर्गीय माता माया कौर का अंतिम अरदास कार्यक्रम 24 को।


jamshedpur-गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी को स्मरण करते हुए करें सहज पाठ: जमशेदपुरी


GPCS NEWS-बसंती दस्तार और बसंती ओढ़नी धारण कर पुष्पवर्षा के साथ साकची की संगत करे नगरकीर्तन का स्वागत: निशान सिंह


CGPC NEWS-सीजीपीसी ने उपायुक्त करण सत्यार्थी को शहीदी नगर कीर्तन में शामिल होने का आमंत्रण दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *