CGPC NEWS-सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं अन्य गुरुद्वारा कमेटियों ने रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

CGPC NEWS

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

जमशेदपुर: आज जमशेदपुर के सिखों की सर्वोच्च संस्था सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान् सिंह के नेतृत्व में दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिवार से संवेदना जताई।

ये समाचार आप सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान भगवान् सिंह ने अन्य कमिटी सदस्यों संग दिवंगत रामदास सोरेन को श्रधांजलि अर्पित की और परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए गहरी संवेदना जताई।
शुक्रवार को घोड़ाबांधा स्थित दिवंगत रामदास सोरेन के आवास पर पहुंचकर प्रधान भगवान् सिंह ने अन्य गुरुद्वारा कमेटियों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों संग श्रद्धांजलि स्वरुप दिवंगत रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर भगवान् सिंह ने रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन और उनकी पत्नी को ढाढ़स बंधाया।

सीजीपीसी के महासचिव सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला ने कहा

रामदास सोरेन का सिख समुदाय से खास लगाव था और वे अधिकतर सिख धार्मिक समागमों में सक्रिय रूप से शामिल जरूर होते थे। उनके जाने से राज्य को अपूर्णीय क्षति हुई है।

jamshedpur

💥विशेष उपस्थिति 💥

इस खास अवसर पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान् सिंह के अलावा चेयरमैन गुरमीत सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, अमरजीत सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, हरजिंदर सिंह, जसवंत सिंह, सुखवंत सिंह, जूझार सिंह, जुगराज सिंह, सरताज सिंह तार कंपनी, टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुरी, टेल्को कमेटी के सतनाम सिंह सोहल, टुईलाडुंगरी प्रधान सतबीर सिंह, बारीडीह प्रधान अवतार सिंह, हरविंदर सिंह मंटू के टीम के सदस्य, एवं मानगो गुरुद्वारा कमेटी तथा सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा के सभी सदस्य उपस्थित थे।


CGPC NEWS-सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं अन्य गुरुद्वारा कमेटियों ने रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।


GOOD NEWS-मोमोज़ प्रेमियों के लिए खुशखबरी।


jamshedpur-निशान सिंह ने दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की.


jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी को रांची की संगत ने किया सम्मानित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *