CGPC NEWS-पंजाब के बाद पीड़ितों को मदद भेजें -भगवान सिंह

CGPC NEWS
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
जमशेदपुर l मानगो सिख स्त्री सत्संग सभा द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं नौजवान सभा के सहयोग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश उत्सव मनाया गया इस मौके पर ज्ञानी गुरविंदर सिंह जम्मू वाले द्वारा कथा के माध्यम से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में दर्ज गुरबाणी पर प्रकाश डाला और सिख संगत से अपील की वे केवल गुरु ग्रंथ साहिब जी को ही अपना गुरु माने.
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने पंजाब में आई बाढ़ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब में कई गांव बाढ़ की कहर से प्रभावित है इस विपत्ति में जमशेदपुर के सिख संगत उनके साथ खड़ी है उन्होंने मानगो गुरुद्वारा कमेटी की ओर से 51 हजार रुपए बाढ़ पीड़ितों को भेजने की घोषणा की साथ ही संगत से अपील किया कि जो भी इसमें सहयोग राशि देना चाहता है वह सीधे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी या संबंधित गुरुद्वारा कमेटी के पास जमा करवा सकते हैं.

चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किए गए कार्यों की सारी जानकारी दी और श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी मैं बैठने वाले सभी डॉक्टरों की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने का अनुरोध किया
इस मौके पर सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुखवंत कौर ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव अमरजीत सिंह साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू को दस्तार भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह मानगो चेयरमैन कुलविंदर सिंह पन्नू सुखविंदर सिंह राजू महासचिव जसवंत सिंह जसु सुखवंत सिंह सुक्कू को स्रोपा भेंट कर सम्मानित किया गया.
अंत में गुरु का लंगर वितरित किया गया सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी द्वारा मांगो सिख स्त्री सत्संग सभा द्वारा समय-समय पर किए गए सेवा कार्यों के लिए प्रधान सुखवंत कौर एवं टीम को स्रोपा भेंट कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान सुखवंत कौर चेयरमैन लखविंदर कौर मनदीप कौर गुरप्रीत कौर राजेंद्र कौर आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही.

