October 8, 2024

jamshedpur-कौम हित में किये गए कार्यों के लिए सीजीपीसी ने किया अविनाश सिंह का सम्मान,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) ने बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा, सीतारामडेरा के महासचिव अविनाश सिंह को कौम हित में किये गए कार्यों और गुरुद्वारा साहिब की कार्यकारणी कमिटी के गठन में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया।
शुक्रवार को बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब, सीतारामडेरा में सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने अविनाश सिंह के माता-पिता दोनों का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। भगवान सिंह ने अविनाश सिंह के लिए कहा कि वे कौम हित कार्य के लिए हमेशा आगे बढ़कर सेवा करते हैं साथ ही साथ उन्होंने सीतारामडेरा कमिटी विस्तार में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी।

प्रधान भगवान सिंह के आलावा महासचिव अमरजीत सिंह-गुरचरण सिहं बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, हरजिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेन्दर सिंह छिंदा व रंजीत सिंह ने अविनाश सिंह सहित उनकी माता जसपाल कौर और पिता गुरमीत सिंह का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सम्मान किया। मौके पर सीतारामडेरा कमिटी सदस्य अमरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और मनमीत सिंह मौजूद थे।

Daily Dose News

Reporting by:Baljeet Singh Sunsoi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *