CGPC-आईपीएस अफसर को ‘खालिस्तानी’ बोले जाने पर सीजीपीसी आग बबूला,know more about it.
1 min readCGPC
daily dose news
सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सिख आईपीएस पदाधिकारी जसप्रीत सिंह को खालिस्तानी कहा जाना केवल सिखों का ही नहीं बल्कि देश की नौकरशाही का भी अपमान है जिसकी सीजीपीसी कड़ी निंदा करती है।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
अपने पंजाब प्रवास के दौरान पर वहां से बुधवार को बयान जारी करते हुए सरदार भगवान सिंह ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सिख हर कुर्बानी देने के लिए हर वक़्त तैयार रहता है और आज भी जब कोई सिख सैनिक जब बॉर्डर पर खड़ा होता है न तो दुश्मन, देश की तरफ आँख उठाकर भी देखने से डरता है। ऐसे में एक सिख का अपमान इस बात को दर्शाता है कि भाजपा नेताओं में लोगों के रंग, धर्म, जाति को लेकर कितनी नफ़रत भरी पड़ी है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

दस्तार पहनने वाले आइपीएस को खलिस्तानी बोले जाने पर भाजपा देश से माफी मांगे और दोषी भाजपा नेता एवं विधायक शुभेंदु अधिकारी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाये।
भगवान सिंह ने तीखे शब्दों में कहा कि अब ये वक्त आ गया है कि भारत देश अब बिलकुल भी जाति, धर्म या भाषा के आधार पर इस प्रकार के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

सीजीपीसी प्रधान ने कहा कोल्हान की सभी गुरुद्वारा कमिटियां कड़े शब्दों में बीजेपी के नेताओं के इस व्यवहार की निंदा करती है और ये मांग करती है कि बीजेपी के नेता इस घटना के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे।
इसे भी पढ़ें।