Bull attack killed two people in jamshedpur जमशेदपुर में सांड़ के हमले से दो लोगों की मौत

जिम्मेदार कौन?

पुरे देश में आपको सड़क किनारे या चौक चौराहे पर गाय और सांड का झुंड नजर आता ही होगा जोकि दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता है, इसमें निर्दोष लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है, अक्सर आपने देखा होगा कि सब्जी मंडी या उसके आसपास के क्षेत्र में गायों का जमावड़ा रहता है मार्केट में कभी भी ये आम आदमी पर अचानक से हमला कर देते हैं, या सड़कों पर अचानक से दौड़ने लग जाती है जिसके कारण बड़ा हादसा हो जाता है, आखिरकार ये पशु पालक अपने जानवर इस प्रकार से लावारिस क़्यूं छोड़ते हैं क्या इनके लिए कोई कानून नहीं है, आज की घटना बहुत ही दुखद है जहाँ दो बेकसूर इंसान की जान चली गयी!

एक व्यापारी अशोक अग्रवाल तो दूसरे की अब तक पहचान नहीं हुई.आज सुबह लगभग 5.30 बजे साकची में सांड़ ने जमकर उत्पात मचाया और दो लोगों को पटक-पटक कर मार डाला.अंत में टाटा स्टील और जेएनएसी की टीम ने सांढ़ को रस्से से बांधकर काबू किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *