Breaking news -ननकानासाहिब में श्रद्धालु की मौत। जानिए वजह।know more about what is the reason


Nankana Sahib
ननकानासाहिब(Pakistan) में श्रद्धालु की मौत। जानिए वजह।
Nankana Sahib-पाकिस्तान के ननकाना साहिब में चल रहे बैसाखी उत्सव में शामिल होने गए एक भारतीय सिख श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
पाकिस्तान के ननकाना साहिब में चल रहे बैसाखी उत्सव में शामिल होने गए एक भारतीय सिख श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृतक डिक्लेअर कर दिया।
जोगिन्दर सिंह हिन्दुस्तान से रविवार को ननकाना साहिब बैसाखी उत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे थे। और ननकाना साहिब के एक ब्लॉक में ठहरे हुए थे।
पाकिस्तान ने बैसाखी उत्सव को लेकर भारतीय सिख श्रद्धालुओं के 2856 वीजा जारी किया गया था।
सरदार जोगिन्दर सिंह पंजाब के जलंधर के रहने वाले थे । जो कि वाया बाघा बार्डर होते हुए लाहौर रविवार को पहुंचे थे।