Breaking-सोनारी गुरुद्वारा में बेअदबी की घटना।

Breaking

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

सोनारी गुरुद्वारा में बेअदबी की घटना।

जमशेदपुर: आजकल जमशेदपुर के सिख समाज में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। कभी गुरुद्वारा कमेटियों के चुनाव को लेकर विवाद तो कभी समाज के बड़े लीडरों पर अनैतिक कार्यों में लिप्त होने का आरोप। इन सब खबरों से तंग शहर के सिख समाज में निराशा देखी जा रही है।

ये समाचार आप बीबी इंद्रजीत कौर स्त्री सत्संग सभा प्रधान गौरीशंकर रोड,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामद,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

बुद्धिजीवी एवं व्यापारी तबके के सिख अपने समुदाय के सिख आगुओं से निराश होते दिख रहे हैं। उनका कहना है कि सिखों का गौरवमयी इतिहास रहा है। लेकिन समाज के कुछ लोगों ने इसे धूमिल कर दिया है। जिससे समाज में बदनामी हो रही है।

jamshedpur

अभी कल की ताजा घटना में शहर के सोनारी स्थित गुरुद्वारा साहिब में गुरु मर्यादा को तार तार किया गया। जहां गुरुद्वारा परिसर में स्थित गुरु रामदास लंगर हाल में गणेश स्तुति का जाप किया गया।
इस शर्मनाक घटना की जानकारी देते हुए सोनारी गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सरदार गुरदयाल सिंह एवं गुरु रामदास सेवा दल के अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह ने संवाददाता को बताया कि विगत दिनांक 21-07-2025 को सोनारी गुरुद्वारा साहिब परिसर में स्थित गुरु रामदास लंगर हाल में हिन्दू रिति अनुसार गणेश स्तुति की गयी। मौका था,आदर्श नगर सोसायटी के डायरेक्टर को सम्मानित करना और उनका स्वागत करना। कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा साहिब में मर्यादा की धज्जियां उड़ाई गई। सरदार गुरदयाल सिंह के अनुसार गुरुद्वारा साहिब के उपरी तल पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे। और नीचे लंगर हाल में कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा “हिप हिप हुर्रे” एवं तालियां बजायी जा रहीं थीं। गुरदयाल सिंह ने कहा कि चंद रुपयो के लालच में लंगर हाल की बुकिंग करके गुरु घर में इस प्रकार की घटना निंदनीय है।

उन्होंने बताया कि इस पुरे घटनाक्रम में प्रेसिडेंट शमशेर सिंह सोही मौजूद रहे। बेअदबी की इस घटना में उनकी मौजूदगी उनके उपर सवाल खड़े करता है। सरदार बलबीर सिंह ने कहा कि शमशेर सिंह सोही एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं। उनके नेतृत्व में ये सब हुआ है। इसलिए इस बेअदबी की सारी जिम्मेदारी शमशेर सिंह सोही की है। उन्होंने इस घटना पर सख्त नोटिस लेते हुए कहा कि इसकी शिकायत स्थानीय सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से श्री अकाल तख्त साहिब, एवं तख्त श्री पटना साहिब से भी की जाएगी। गुरदयाल सिंह ने कहा कि फिलहाल इसकी जानकारी जमशेदपुर के धर्म प्रचार कमेटी को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *