सोनारी के बलबीर सिंह ने सीजीपीसी के कार्यशैली पर उठाए सवाल।

Balbir singh Sonari
जमशेदपुर: सोनारी स्थित गुरु रामदास सेवा दल के अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह ने सीजीपीसी पर पक्षपात करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरदार तारासिंह प्रकरण में ढुलमुल रवैया अपना रही है। (नीचे पढें पूरी खबर)
ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने डेली डोज़ न्यूज़ पंजाबी चैनल पर दूरभाष के माध्यम से बताया कि उनके द्वारा सोनारी स्थित गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार तारासिंह प्रकरण के जांच के सिलसिले में एक चिट्ठी सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दफ्तर मे दी है। जिसमें कहा गया है कि सरदार तारासिंह के ऊपर जो आरोप लगाये गये हैं। उसकी उच्च स्तरीय जांच करायी जाए। लेकिन सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने चिट्ठी मिलने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की। इससे साफ पता चलता है कि सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोग सरदार तारासिंह से मिले हुए हैं।
सरदार बलबीर सिंह ने कहा कि सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यदि इस इस घटना में हस्तक्षेप करे और अपने विश्वस्त सुत्रों से सबूत इकट्ठे करने का प्रयास करे तो इस घटना से पर्दा उठ सकता है।
बलबीर सिंह का कहना है कि वह सोनारी गुरुद्वारा साहिब की आम संगत हैं। उन्हें इस घटना की खबर मिली तो सोनारी गुरुद्वारा साहिब की आम संगत की ओर एक चिट्ठी सीजीपीसी के नाम पर दिया गया। ताकि सीजीपीसी इस घटना का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करे। और सरदार तारासिंह को पदमुक्त करे।