Amritsar-स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी-सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार.

Amritsar

14 जुलाई को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को ई-मेल भेजकर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.

jamshedpur

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टैंपल) को उड़ाने की धमकी देने के मामले में हरियाणा के फरीदाबाद से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार (18 जुलाई) को बताया कि इंजीनियर शुभम दुबे को पकड़ा गया है. उससे 14 जुलाई को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि दुबे का लैपटॉप और फोन भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि दुबे के पास बीटेक की डिग्री है और वह कई कंपनियों में काम कर चुका है. आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि इंजीनियर का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

एसजीपीसी प्रमुख ने क्या कहा?

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पंजाब पुलिस की साइबर अपराध शाखा और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की मदद से दुबे को गिरफ्तार किया. एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि शीर्ष गुरुद्वारा संस्था को 14 जुलाई से स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी वाले पांच ई-मेल मिले हैं.

उन्होंने सवाल किया कि क्या ये धमकियां केवल किसी परेशान दिमाग की कार्रवाई हैं या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा. उन्होंने यह आशंका भी जतायी कि स्वर्ण मंदिर में आने वाले लोगों के दिमाग में कोई व्यक्ति डर पैदा करने की कोशिश कर सकता है.

courtesy social media.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *