amritsar-मतेवाल एवं हरचरण की अंतिम अरदास में शामिल हुए जत्थेदार व हस्तियां,know more about it.
1 min readamritsar
daily dose news
मतेवाल एवं हरचरण की अंतिम अरदास में शामिल हुए जत्थेदार व हस्तियां,इंद्रजीत, सुखदेव, शहूर ने दी श्रद्धांजलि
नन्हें भुजंगी को दस्तार भेंट देख द्रवित हुई आंखें
जमशेदपुर। सिख जगत के मशहूर इतिहासकार एवं कविशर जसबीर सिंह मत्तेवाल एवं उनके दामाद हरचरण प्रीत सिंह के दसहरा समागम अंतिम अरदास गुरु रामदास की नगरी अमृतसर के तरनतारन रोड स्थित गुरूद्वारा संग्राणा साहिब में संपन्न हुई, जिसमें सिखों की सिरमौर संस्था श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी रघुवीर सिंह, खडूर साहब के सांसद अमृतपाल सिंह के चाचा, पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, दमदमी टकसाल के मुख्य प्रवक्ता सुखदेव सिंह सहित कौम की नामचीन सिख संस्थाओं के मुखी शामिल हुए। दर्शन एवेन्यू स्थित आवास में साधारण पाठ का भोग डालने के उपरांत बड़ी संख्या में लोग गुरुद्वारा साहिब में उपस्थित हुए।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur
तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, पूर्व जत्थेदार रंजीत सिंह गौहर ए मस्कीन, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, साकची गुरुद्वारा साहिब कमेटी के चेयरमैन सतनाम सिंह सिद्धू, सीजीपीसी महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला के परिवार के साथ जमशेदपुर से लगभग 30 लोग शामिल हुए।
तीन घंटे तक शब्द कथा विचार हुई। सरदार इंद्रजीत सिंह, दमदमी टकसाल के मुख्य प्रवक्ता सुखदेव सिंह, तरसेम सिंह रियाड़, परविंदर पाल सिंह बुटड़ आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कविसर जसबीर सिंह मतेवाल एवं उनके दामाद तथा श्री अकाल तख्त साहब जी के मुख्य ग्रंथी सिंह साहब मलकीत सिंह के पुत्र हरचरण प्रीत सिंह की असामयिक मौत पर शोक जताते हुए कहा कि ये कौम के अनमोल हीरे थे। हमें वाहेगुरु का भाणा मानना है।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

उपस्थित मतेवाल के बुजुर्ग पिता जोगिंदर सिंह, पत्नी, बेटी, रिश्तेदार, शुभचिंतक सैकड़ो लोगों की आंखें तब द्रवित हो गई जब हरचरनप्रीत सिंह के दो वर्षीय भुजंगी को सिंह साहब ज्ञानी रघुवीर सिंह ने अकाल तख्त साहब की ओर से दस्तार भेंट की। तख्त श्री दमदमा साहिब, तख्त श्री केशगढ़ साहिब आनंदपुर, दमदमी टकसाल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धामी, बाबा बुद्ध निहंग तरना दल, विधिचंद बाबा बुड्ढा निहंग दल के साथ ही कई जत्थेबंदियों की और से मतवाल के बेटे को भी दस्तार भेंट की गई। ज्ञानी सर्वजीत सिंह, गुरु चरण सिंह, किरनजोत कौर, वरयाम सिंह, गुरमीत सिंह, जीवन सिंह, मेजर सिंह सोढ़ी सहित देश विदेश से नामी हस्तियां शामिल रहीं।