amritsar- श्री साहिब (कृपाण) से हमला कर उतार दिया मौत के घाट।relationship ruined,know more about



amritsar
श्री साहिब (कृपाण) से हमला कर उतार दिया मौत के घाट।
अमृतसर के अजनाला के गाँव बग्गा कलां में एक नशेड़ी युवक ने अपनी ही दादी का कत्ल कर दिया।
बताया जा रहा है कि सिख युवक मन तेज सिंह गाँव बग्गा कलां थाना राजासांसी का रहने वाला है। और वो नशे का आदी है। नशे की जरूरत को पुरी करने के लिए वह अपनी दादी से पैसे की मांग कर रहा था। दादी कुलवंत कौर जो कि 80 साल की उम्र की बताई जा रही हैं। जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो मनतेज सिंह ने गुस्से मे आकर गुरुओं की तस्वीर के सामने रखी कृपाण से अपनी बुजुर्ग दादी की हत्या कर दी।
राजासांसी थाना की उपनिरीक्षक रमनदीप कौर बंदेशा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचीं और हत्या में इस्तेमाल किया गया किरपान (श्री साहिब) को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम हेतु अजनाला सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है।
(image credit to punjab kesari)