Amritsar-राम रहीम के पेरोल पर एसजीपीसी प्रधान भड़के कहा…know more why the SGPC chief got angry
Amritsar
Amritsar
गुरमीत राम रहीम को पेरोल मिलने से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ने किया एतराज़।
अमृतसर:- कत्ल और बलात्कार जैसे संगीन आरोप के तहत जेल में सजा काट रहे सिरसा डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम को फिर से 30 दिनों के पेरोल मिलने पर एसजीपीसी प्रधान ऐडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सख्त एतराज जताया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार दोहरी नीति अपना कर सिखों के अंदर सरकार के प्रति अविश्वास पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कातिल और बलात्कार के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बार बार पेरोल मिल सकती है तो फिर बंदी सिख जिनकी सजा पुरी हो चुकी है, उनके लिए उठाई जा रही आवाज सरकार को क्यों नहीं सुनाई दे रही है।
शिरोमणि कमेटी प्रधान ने आगे कहा कि सरकार अपने सियासी हित को देखते हुए और गुरमीत राम रहीम के चेलों के वोट बैंक को देखकर उसके घिनौने अपराध को नजरअंदाज करके गुरमीत राम रहीम को बार बार छोड़ा जा रहा है।
सरकार की ये दोहरी नीति सिख समुदाय को बेगानगी का अहसास कराती है। जो देश के लिए हितकारी नहीं है। सरदार हरजिंदर सिंह धामी ने आगे कहा कि गुरमीत राम रहीम के पेरोल को सरकार रद्द कर उसे फिर जेल मे बंद किया जाए।
DailyDose24×7