Loading ...

accident- एक बाइक पर 6 लोग सवार थे। एक्सिडेंट में पांच की मौत। five kill in accident know more about

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

accident

एक बाइक पर 6 लोग सवार थे। एक्सिडेंट में पांच की मौत।

शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 5 लोगों की मौत। यूपी के शाहजहांपुर में आज अहले सुबह सड़क हादसा हो गया। हरदोई रोड पर बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पास लोगों की मौत हो गई।

मरने वालों में पति, पत्नी, एक बेटा एक बेटी और एक साली शामिल हैं। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर हरदोई के शाहबाद से विवाह समारोह में शामिल होकर अपने घर जैतीपुर जा रहे थे।
इनकी हुई है मौत।
सलेमपुर निवासी रघुवीर 28 पत्नी ज्योति 25, बेटा कृष्ण 5 अभी 3 साली जूली 35 एवं एक साल की बच्ची अराध्या एक ही बाइक में सवार होकर शादी में शामिल होने गूरुवार को दलेल नगर गये थे। शुक्रवार को तड़के लौटने के क्रम में किसी कार वाले ने टक्कर मार दिया जिससे यह भीषण हादसा हो गया। और छह में से पांच की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वही जूली की बेटी अराध्या बाल बाल बच गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *