a matter of rights-प्रधान पद के चुनाव में महिलाओं को भी वोट देने का अधिकार मिले-Jaswant Singh Bhoma, know more about
1 min read
a matter of rights
daily dose news
अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि आज की महिलाएँ पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश और समाज में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहीं हैं।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम A Unit of CGPC, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
ऐसे में कुछ ऐसी संस्थाएँ है जहाँ महिलाओं को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है।
इस विषय पर बात करने के लिए सीजीपीसी के पूर्व महासचिव सरदार जसवंत सिंह भोमा डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के कार्यालय पहुंचे

भोमा ने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के चुनाव में महिलाओं को भी वोट करने का अधिकार मिलना चाहिए। चूंकि गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान पद के चुनाव में सिर्फ पुरुषों को ही वोट करने दिया जाता है। हालांकि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सुबह प्रकाशमान से लेकर शाम के सुखासन तक ज्यादातर महिलाओं द्वारा सेवा की जाती है। और गुरुद्वारों के धार्मिक एवं समाजिक कार्य एवं गुरुद्वारों के रखरखाव मे ज्यादातर महिलाओं द्वारा सेवा की जाती है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ ਸੀਜੀਪੀਸੀ ਦੀ ਇਕਾਈ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
इसलिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के चुनाव में यदि महिलाओं को भी वोट करने का अधिकार मिला तो एक तो महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ेगा और वोटरों की संख्या भी बढ़ेगी चुनाव भी निष्पक्ष होगा।

उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी द्वारा उच्चारण किये गए शबद का हवाला देते हुए कहा कि हम महिलाओं के लिए मंचों से बड़ी बड़ी बात करते हैं कि “सो क्यूँ मंदा आखिए जित्त जम्मै राजान” लेकिन इसे धरातल पर नहीं लाते।
जसवंत सिंह भोमा ने कहा कि यदि कमेटियां गुरुद्वारा साहिब के विकास के लिए स्त्री सत्संग सभाओं से आर्थिक मदद ले सकते हैं तो उन्हें चुनावी प्रक्रिया से दूर क्यों रखा जाता है।
महिलाओं को भी वोट करने का अधिकार मिलना चाहिए। इसके लिए सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से अनुरोध है कि इस सुझाव पर गौर करते हुए जल्द ही एक जनरल बाडी मीटिंग बुलाएं। और इसपर गंभीरता से विचार करें।
