Loading ...

jamshedpur-सतपाल सिंह राजू द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी झूठी-सीजीपीसी

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

सीजीपीसी के अधिकारी साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा से मिले.

जमशेदपुर l सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारीयो ने साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा से मिला एवं सतपाल सिंह राजू द्वारा 26 सितंबर को दर्ज की गई प्राथमिकी को झूठी बताया.

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

और यह भी बताया कि हीरा सिंह मानगो निवासी द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आरोपियों द्वारा समझौते के लिए दबाव बनाने का प्रयास मात्र है इस मौके पर CCTV कैमरा के तीन फुटेज जमा करवाए गए हैं.

जिसमें घटनाक्रम के दौरान सरदार शैलेंद्र सिंह को सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी में बैठे देखा गया है जसवंत सिंह जस्सू को हाईवे दुकान में बैठा देखा गया है एक अन्य फुटेज जिसमें कुछ लोग हीरा सिंह नामक युवक को मारते एवं धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हुए देखा गया है. सीजीपीसी के चेयरमैन गुरमीत सिंह ने गवाह के तौर पर बताया बताया कि मैं प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य के साथ घटनाक्रम के समय मौजूद था सेंट्रल कमेटियों के अधिकारियों के साथ बहस बाजी गाली गलौज जरूर हुई है परंतु मारपीट नहीं हुई है.

सीजीपीसी के अधिकारियों ने यह भी बताया की दो गुटों में बहस एवं गाली गलौज जरूर हुई है जिनके गवाह खुद थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा भी है.
थाना प्रभारी ने सारी बातों को ध्यान से सुना एवं जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर परविंदर सिंह सोहल सुखविंदर सिंह राजू हरविंदर सिंह मंटू अजीत सिंह गंभीर सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे रघुवीर सिंह प्रभजोत सिंह जगजीत सिंह एवं कई अन्य लोग शामिल थे.


jamshedpur-नवनिर्वाचित प्रधान स. बलबीर सिंह ने सेवा मिलने की खुशी में श्री अखंड पाठ रखवाया।


jamshedpur-अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में भरेंगे हाजरी।


jamshedpur-अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज का जमशेदपुर में दो दिवसीय दौरा कल से।


prakash parv-श्री गुरु रामदास जी का दो दिवसीय प्रकाश पर्व समागम 11 एवं 12 अक्टूबर को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *