jamshedpur-जमशेदपुर में शहीदी जागृति यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत हुआ.




jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
सीजीपीसी ने आभार प्रकट किया.
जमशेदपुर l तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब से 17 सितंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 वि शहादत को समर्पित शहीदी जागृति यात्रा खड़कपुर से 24 सितंबर को दोपहर घाटशिला पहुंची जहां सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी घाटशिला गुरुद्वारा कमेटी एवं विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीयो ने जोरदार स्वागत किया.
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

यहां से शहीदी जागृति यात्रा सुंदर नगर पहुंची यहां पर सुंदर नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं समूह साध संगत ने बहुत ही उत्साह के साथ जोरदार स्वागत किया गोल पहाड़ी चौक पहुंचने पर गोल पहाड़ी गुरुद्वारा कमेटी सरजामदा गुरुद्वारा कमेटी परसुडी गुरुद्वारा कमेटी एवं समूह साध संगत ने स्वागत किया टाटानगर रेलवे स्टेशन के नजदीक कीताडी गुरुद्वारा कमेटी एवं समूह साध संगत ने स्वागत किया जबकि वीर कुंवर सिंह चौक जुगसलाई पर स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी स्त्री सत्संग सभा महाराजा रणजीत सिंह सेवादल ने स्वागत किया और शहीद भगत सिंह चौक( जुगसलाई रेलवे फाटक) के पास गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नौजवान सभा स्त्री सत्संग सभा ने स्वागत किया.

वहां से बिष्टुपुर गुरुद्वारा पहुंचने पर बिष्टुपुर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा स्वागत किया गया वहां से रामदास भट्ठा पहुंचने पर रामदास भट्टा गुरुद्वारा कमेटी एवं समूह संगत ने जागृति यात्रा का जोरदार स्वागत किया और संगत के लिए गुरु का लंगर वितरण किया गया और जागृति यात्रा के ठहरने के लिए गुरुद्वारा रामदास भट्ठा रहने का प्रबंध किया और सुबह 25 सितंबर को रामदास भट्ठा गुरुद्वारा में भवय धार्मिक समागम का आयोजन किया गया.

यहां पर विशेष रूप से क्षेत्र के विधायक सरजू राय एवं पोटका के विधायक संजीव सरदार एवं स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेन सोरेन सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह महासचिव अमरजीत सिंह आदि को शॉल भेटकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर तख्त श्री हरि मंदिर की प्रबंधक कमेटी द्वारा रामदास भट्टा के गुरुद्वारा के प्रधान सतनाम सिंह एवं उनकी पूरी टीम को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया कदमा गुरुद्वारा पहुंचने पर गुरुद्वारा कमेटी एवं समूह साध संगत सोनारी गुरुद्वारा पहुंचने पर गुरुद्वारा कमेटी एवं संगत ने जोरदार स्वागत किया वही साक्ची गुरुद्वारा मैदान में शहीदी जागृति यात्रा की पालकी साहब को 1 घंटे के लिए रोका गया जहां समूह साध संगत गुरु महाराज के शस्त्ररो के दर्शन किए यहां पर पालकी साहब की गाड़ी की क्लच प्लेट फेल हो जाने पर सीजीपीसी ने मिस्त्री बुलाकर नई प्लेट डलवाकर उसकी मरम्मत की उसके बाद 2 घंटा विलंब से जागृति यात्रा बर्मा माइंस गुरुद्वारा जाने के लिए रवाना हुई.
हावड़ा ब्रिज के पास रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी एवं गोविंद सिंह परिवार द्वारा जोरदार स्वागत किया लगभग 5:00 जागृति यात्रा बर्मा माइंस गुरुद्वारा पहुंची जहां पर बर्मा माइन्स गुरुद्वारा कमेटी एवं संगत द्वारा जोरदार स्वागत किया साथ गुरु के अटूट लंगर का प्रबंध भी किया गया लगभग 6 बजे जेमको रोड में जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं समूह संगत द्वारा स्वागत किया वही मनी फिट पहुंचने पर मनफिट गुरुद्वारा एवं संगत द्वारा स्वागत किया गया नामदा बस्ती पहुंचने पर नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी एवं समूह साध संगत साथ ही नीलड़ी मोड पर बिरसानगर गुरुद्वारा कमेटी स्त्री सत्संग सभा नौजवान सभा ने जोरदार स्वागत किया वहां से टेल्को गुरुद्वारा पहुंचने पर टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं समूह संगत ने स्वागत किया साथ ही जागृति यात्रा के साथ चल रहे पांच प्यारों को एवं केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी को सम्मानित किया गया.
टेल्को से शाम 7:30 बजे गोलमुरी चौक पहुंची जहां पर तीन प्लेट गुरुद्वारा कमेटी एवं बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी द्वारा जोरदार स्वागत किया यहां से जागृति यात्रा टोयला दुगरी गुरुद्वारा में पहुंची यहां पर भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया और गुरु के अटूट लंगर का भी प्रबंध किया गया.
26 सितंबर को सुबह शहीदी जागृति यात्रा सुबह 10 बजे एग्रीको मैदान रोड होते हुए होम पाइप गुरुद्वारा पहुंची जहां होम पाइप गुरुद्वारा कमेटी एवं समूह संगत द्वारा जोरदार स्वागत किया गया यहां से मानगो पुल होते हुए सिंह साहब होटल के पास सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के घर के बाहर जागृति यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया और जागृति यात्रा में शामिल सभी लोगों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया और विदाई दी गई सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टीम जागृति यात्रा को लेकर मुंबई रोड गुरुद्वारा पहुंची जहां पर भाई जोगा सिंह द्वारा पालकी साहब का जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद सीजीपीसी की टीम बहरागोड़ा जागृति यात्रा के साथ गई और उन्हें भुवनेश्वर की ओर रवाना किया.
शहर में शहीदी जागृति यात्रा के स्वागत के लिए लोगों ने जगह-जगह तोरण द्वार बनाए हुए थे और खाने-पीने के स्टॉल लगाए हुए थे जमशेदपुर में शहीदी जागृति यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत होने पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने खासतौर से जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही समूह साध संगत सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीया सभी स्त्री सत्संग सभाएं सभी नौजवान सभाएं सिख युथ फेडरेशन प्रधान सतनाम सिंह गंभीर महाराजा रणजीत सिंह सेवादल एवं कई अन्य संस्थाओं को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया है.
शहीदी जागृति यात्रा को ऐतिहासिक सफलता के लिए पटना साहिब महासचिव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह अकाली दल के चेयरमैन रामकृष्ण सिंह प्रधान सुखदेव सिंह खालसा रविंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह चंचल सिंह जोगिंदर सिंह जोगी महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह बिला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी मुख्य सलाहकार हरदीप सिंह भाटिया परविंदर सिंह सोहल सुखविंदर सिंह राजू कुलविंदर सिंह पन्नू हरजिंदर सिंह जसवीर सिंह छरे सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर सुरेंद्र सिंह शिंदे प्रधान महेंद्र पाल सिंह कमलजीत सिंह प्रधान बलविंदर सिंह गुरुचरण सिंह प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह प्रधान हरविंदर सिंह मंटू अजीत सिंह गंभीर प्रधान दलजीत सिंह महासचिव सुखविंदर सिंह प्रधान गुरप्रीत सिंह राजू हरविंदर सिंह मेदी प्रधान जरनैल सिंह चेयरमैन जागीर सिंह प्रधान परमजीत सिंह रोशन अर्जुन सिंह वालिया महासचिव जोगा सिंह चेयरमैन गुरदयाल सिंह प्रधान सुखविंदर सिंह मिट्ठू महासचिव अविनाश सिंह मीत प्रधान कमलजीत सिंह प्रधान जगजीत सिंह गांधी महासचिव इंद्रजीत सिंह ज्ञानी कुलदीप सिंह प्रधान गुरमुख सिंह खोखर प्रधान बलदेव सिंह प्रधान सतबीर सिंह सत्ते प्रधान जगजीत सिंह गांधी प्रधान लखविंदर सिंह इंद्रजीत सिंह प्रधान जागीर सिंह प्रधान रविंद सिंह प्रधान अवतार सिंह प्रधान मलकीत सिंह नरेंद्र सिंह गिल प्रधान रणजीत सिंह माथारू महासचिव बलकार सिंह महासचिव जसवंत सिंह ट्रस्टी तजवीर कलसी जसु सिख यूथ फेडरेशन सतनाम सिंह गंभीर प्रधान अमरजीत सिंह सेंट्रल सिख नौजवान सभा प्रधान अमरीक सिंह महासचिव सुखवंत सिंह सुक्कू सरबजीत सिंह गुरजीत सिंह पिंटू इंदर सिंह इंदर हरदीप सिंह डीपी विक्की सिंह महाराजा रणजीत सिंह सेवादल अमृतपाल सिंह प्रधान हरजीत कौर समाजसेवी कमलजीत कौर गिल सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरमैन कमलजीत कौर संरक्षक दलबीर कौर उपाध्यक्ष प्रविंद्र कौर बलविंदर कौर महासचिव सुखवंत कौर परमजीत कौर समेत सभी गुरुद्वारा कमेटिया सभी स्त्री सत्संग सभाएं सभी नौजवान सभाएं आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही.