Loading ...

jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा जागृति यात्रा में 11000/- की सेवा भेंट स्वरूप दी गयी।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के चरणों में 11000/- रुपये की सेवा भेंट की।

जमशेदपुर: तख्त श्री पटना साहिब से पिछले 17 सितम्बर से निकली श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस को समर्पित जागृति यात्रा के जमशेदपुर पहुंचने पर स्थानीय संगत एवं समूह गुरुद्वारा कमेटियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस बीच शहीदी जागृति यात्रा में शामिल होने के लिए शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा की समूह संगत एवं कमेटी के पदाधिकारी नगर किर्तन में शामिल हुए। और पालकी साहिब में गुरुद्वारा साहिब शहीद बाबा दीप सिंह जी सीताराम डेरा की कमेटी द्वारा जागृति यात्रा के पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के चरणों में 11000/- रुपये की सेवा भेंट की।
इस अवसर पर जागृति यात्रा मैनेजमेंट कमिटी द्वारा सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया गया और सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।


jamshedpur-नवनिर्वाचित प्रधान स. बलबीर सिंह ने सेवा मिलने की खुशी में श्री अखंड पाठ रखवाया।


jamshedpur-अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में भरेंगे हाजरी।


jamshedpur-अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज का जमशेदपुर में दो दिवसीय दौरा कल से।


prakash parv-श्री गुरु रामदास जी का दो दिवसीय प्रकाश पर्व समागम 11 एवं 12 अक्टूबर को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *