Loading ...

Breaking-स. मंजीत सिंह बनाये गए गुरु रामदास सेवा दल के प्रधान।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

Breaking

SIKH MEDIA BREAKING

जमशेदपुर: आज सरदार मंजीत सिंह सोनारी स्थित धार्मिक एवं सामाजिक सिख संस्था गुरु रामदास सेवा दल के निर्विरोध प्रधान चुने गये।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

बताते चलें कि सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सर्वसम्मति से चुने गये नवनिर्वाचित प्रधान सरदार बलबीर सिंह के गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बनाये जाने के बाद गुरु रामदास सेवा दल के प्रधान पद का स्थान खाली होने के उपरांत सोनारी गुरुद्वारा साहिब में गुरु रामदास सेवा दल के समूह सदस्यों की सहमति से सरदार मंजीत सिंह को प्रधान नियुक्त किया गया।

इसकी जानकारी संस्था के वरिष्ठ सदस्य सरदार गुरदयाल सिंह ने मीडिया को दिया।
सरदार गुरदयाल सिंह ने मीडिया को बताया कि आगामी 12 अक्तूबर को श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व सोनारी गुरुद्वारा साहिब में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
नवनिर्वाचित प्रधान सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि संस्था के सदस्यों ने उन्हें जिस विश्वास से ये जिम्मेदारी सौंपी है। उसमें वह पूरी तरह से खरे उतरेंगे एवं सभी को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रधान पद केवल औपचारिकता है। हमारे लिए संस्था के सभी सदस्य एक समान हैं। संस्था द्वारा चलाए जा रहे सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्य में हम सभी बढ़चढ़ कर अपना योगदान प्रदान करते हैं।
उन्होंने आगामी 12 अक्तूबर को सोनारी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व के अवसर पर जमशेदपुर के समूह संगत को आमंत्रित करते हुए कहा कि इस पावन पर्व पर पहुँच कर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।


jamshedpur-4 जनवरी को शहर में निकलेगा आलौकिक नगर किर्तन- शैलेंद्र सिंह


jamshedpur- अब जमशेदपुर में घर बैठे मक्के की रोटी सरसों का साग भरपूर मात्रा में देशी घी के साथ उपलब्ध.


jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur-30 सहज पाठ संपुर्ण करके श्री गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *