jamshedpur-स्वर्गीय शरण सिंह का अंतिम दाह संस्कार स्वर्णरेखा घाट मांनगो में कर दिया गया.

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
भारी संख्या में लोगों ने उनके शव यात्रा में भाग लिया.
जमशेदपुर . I नामदा बस्ती स्थित घर से दिन के 11 बजे स्वर्गीय शरण सिंह की अंतिम शव यात्रा निकालि गई सर्वप्रथम नामदा बस्ती बस्ती गुरुद्वारा में ले जाया गया यहां पर गुरु महाराज के समक्ष अरदास की गई एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव गुरु चरण सिंह बिला नामदा बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान दलजीत सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू एवं उनकी कमेटी के सदस्यों सिख सेंट्रल सभा वाइस चेयरमैन कमलजीत कौर स्त्री सत्संग सभा प्रधान बलविंदर कौर नौजवान सभा के सदस्यों द्वारा उनके सव पर शाल ओड़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
उसके बाद उनके शव को स्वर्णरेखा घाट मांनगो में जुलूस की शक्ल में ले जाया गया उनके चाहने वालों ने उनकी अंतिम सब यात्रा गाड़ी पर शरण सिंह की तस्वीर लगाई गई थी और शव यात्रा में सैकड़ो की संख्या में लोग चल रहे थे इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया इस मौके पर नामदा बस्ती का एक-एक घर भावुक नजर आया उनके पिता राजू सिंह एवं उनकी मां को संतावना देते नजर आए.
उनके निधन पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरुचरण सिंह बिल्ला कैशियर गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार हरजिंदर सिंह सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू रणजीत सिंह कल्लू सरबजीत सिंह ग्रेवाल सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा सेंट्रल नौजवान सभा ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।