jamshedpur-ट्यूब कंपनी के सामने भीषण सड़क हादसा 17 वर्षीय शरण सिंह नामक युवक की मौत.

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
बस्ती वासियों ने किया रोड जाम.
JAMSHEDPUR: वर्मा माइंस हरिजन बस्ती के नजदीक सुबह लगभग 3:30 बजे से 4 बजे के बीच बहुत तेजी से आ रहे ट्रक संख्या जेएच ओएस एके 5732 ने नामदा बस्ती निवासी राजू सिंह के पुत्र शरण सिंह को कुचल दिया.
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

बताया जाता है की शरण सिंह जिंदा था और अपने पिता को फोन पर दुर्घटना की जानकारी दी थी इसके बाद उसके पिता शरण सिंह को लेकर टाटा में अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया शरण सिंह सुबह 3:30 बजे अपने दोस्त को स्टेशन छोड़ने के लिए गया था वापस आने पर हरिजन बस्ती ट्यूब कंपनी गेट के पास युवक की स्प्लेंडर बाइक को ट्रक द्वारा टक्कर मार दी और 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया.

जिसके कारण शरण सिंह की मौत हो गई घटना से आक्रोशित बस्ती वासियों ने ट्यूब कंपनी गोल चक्कर के पास रोड जाम कर दिया इसकी जानकारी बस्ती वासियों द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला नामदा बस्ती प्रधान दलजीत सिंह सेंट्रल स्त्री सभा चेयरमैन कमलजीत कौर आदि को दी तो वह भी सुबह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को शांत कराया पीड़ित परिवार की माता का कहना है कि ट्रक का ड्राइवर अगर सही समय पर मेरे पुत्र को अस्पताल पहुंचा देता तो मेरा पुत्र बच जाता इसी बीच बस्ती वासी ट्रक मालिक को बुलाने एवं ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे तब तक बर्मा माइन्स थाना प्रभारी अपनी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थाना के दबाव एवं सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के अधिकारियों के दबाव के बाद ट्रक मालिक के प्रतिनिधि के रूप में विनोद वर्मा थाना पर पहुंचे इस दौरान सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनुरोध पर सिटी नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी भी थाना पहुंचे और ट्रक मालिक एवं पीड़ित परिवार एवं समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत हुई एवं दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद ट्रक मालिक द्वारा ₹100000 कैश देने का वादा किया और इंश्योरेंस क्लेम लेने में कोर्ट में जो भी खर्च होगा वह भी ट्रक मालिक करेगा इसका लिखित समझौता हुआ.

ट्रक मालिक का पीड़ित पक्ष के साथ समझौता होने के बाद पीड़ित परिवार को ट्रक मालिक द्वारा ₹60000 कैश दिया गया एवं 40000 तिन दोनों के अंदर देने का वादा किया गया उसके बाद सड़क जाम को खोल दिया गया इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह के अलावा चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला नामदा बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान दलजीत सिंह सुखविंदर सिंह राजू सुरेंद्र सिंह शिंदे ज्ञानी कुलदीप सिंह महेंद्र सिंह रणजीत सिंह कल सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर नामदा बस्ती प्रधान बलविंदर कौर गुरुद्वारा कमेटी के अन्य पदाधिकारी एवं कई अन्य महिलाएं उपस्थित थी सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था ठीक ना होने के कारण यहां रोजाना कुछ ना कुछ होते रहता है यहां प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की अति आवश्यकता है यह मांग केंद्रीय कमेटी ने नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी से मिलकर की है.

