jamshedpur-सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए किया अपील।

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

इस बाढ़ में किसानों के पशुओं की भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ है-सुरजीत सिंह खुशीपुरी

जमशेदपुर: टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने पंजाब में आये बाढ़ के प्रकोप से जूझ रहे लोगों खासकर किसानों की मदद के लिए सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चलाए जा रहे मदद की मुहिम में शामिल होने की अपील की है।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब के इस संकट की घड़ी में हम सबको भाईचारा क़ायम करने की जरूरत है। और अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सेवा करने की आवश्यकता है।

jamshedpur

उन्होंने बताया कि इसके पहले पंजाब मे सन् 1988 में इसी प्रकार का बाढ़ आया था। लेकिन वो भी इतना ज्यादा नहीं था। इस बार पंजाब में भारी बारिश की वजह से पंजाब की मुख्य नदियों जिसमें रावी, घग्गर, ब्यास आदि नदियों ने भारी तबाही मचाई है।
इस बाढ़ में किसानों के पशुओं की भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। हजारों पशु इस बाढ़ में बह गये हैं।

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर द्वारा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जो आम संगत एवं गुरुद्वारा कमेटियों को अपील की गई है। एक सराहनीय कदम है। खुशीपुरी ने कहा कि सीजीपीसी द्वारा चलाए जा रहे इस मुहीम में सभी को हिस्सा लेना चाहिए। ताकि पंजाब के लोगों को मदद पहुंचाई जा सके।
सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने मीडिया को दूरभाष के माध्यम से बताया कि आज उनके कमेटी द्वारा सीजीपीसी आफिस में जाकर टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कुछ धनराशि जमा करायी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंथ की चढ़दीकला के लिए अपने गिले शिकवे भुलाकर हम सबको पंजाब के इस कुदरती मार के संकट में मददगार होना चाहिए।


JAMSHEDPUR-सोनारी की संगत पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की करेंगे सहायता।


jamshedpur-टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 31000/- रुपये की मदद।


Breaking news-साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह शीघ्र करेंगे कमिटी का विस्तार; समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय


jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 1,50,000/- की मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *