jamshedpur-सतनाम वाहेगुरु के जाप से गुंज उठा साक्ची गुरुद्वारा साहिब का कार्यालय।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
जमशेदपुर: साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी नगर किर्तन के भव्य स्वागत की तैयारियों के बीच आज साक्ची गुरुद्वारा साहिब के प्रागंण मे स्थित गुरुद्वारा कार्यालय में प्रधान सरदार निशान सिंह के नेतृत्व मे कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक हुई। और स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
सरदार निशान सिंह ने सभी सदस्यों को नगर किर्तन के स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर सभी सदस्यों ने एक साथ सतनाम वाहेगुरु का जाप किया। बताते चलें कि आज के शहीदी नगर किर्तन के स्वागत में साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा के ड्योढ़ी साहिब पर सजावट की गयी है। प्रधान सरदार निशान सिंह द्वारा नगर किर्तन आगमन पर गुरु महाराज जी को रुमाला साहिब भेंट करेंगे। एवं साक्ची की संगत द्वारा पुष्पवर्षा की जाएगी।


