nagar kirtan-नगर किर्तन अपडेट! शाम 5 बजे।

nagar kirtan

sikh media jamshedpur

नगर किर्तन अपडेट! शाम 5 बजे।

जमशेदपुर: श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी दिवस पर असम के धुबरी गुरुद्वारा साहिब से 21 अगस्त को निकल कर देश के विभिन्न स्थानों से होते हुए शहीदी नगर किर्तन के साथ चल रहे सीजीपीसी महासचिव सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला ने सिख मीडिया को फोन पर शाम 4:40 पर नगर किर्तन का अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि नगर किर्तन अभी धनबाद के बैंक मोड़ पर है। संगत की अधिक संख्या और जाम की वजह से नगर किर्तन जमशेदपुर शहर में अपने निर्धारित समय से लेट हो सकता है। उन्होंने जमशेदपुर की संगत को धैर्य रखने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि नगर किर्तन जमशेदपुर में रात लगभग 10 बजे पहुंचने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि जितना भी लेट हो सिख संगत को अपने गुरु पिता का स्वागत और सत्कार पूरे जोश के साथ करना है।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।


jamshedpur-सतनाम वाहेगुरु के जाप से गुंज उठा साक्ची गुरुद्वारा साहिब का कार्यालय।


nagar kirtan-नगर किर्तन अपडेट! शाम 5 बजे।


jamshedpur-चेयरमैन जसबीर सिंह एवं प्रधान रंजीत सिंह ने संगत को किया नगर किर्तन में शामिल होने की अपील।


jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा भव्य स्वागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *