jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा भव्य स्वागत।

jamshedpur
jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
कमेटी द्वारा पावन पालकी साहिब पर पुष्प वर्षा की जाएगी। एवं प्रसाद तथा रुमाला साहिब भेंट किया जाएगा।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा द्वारा श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के शहीदी को समर्पित नगर किर्तन असम के ऐतिहासिक गुरुद्वारा धुबरी गुरुद्वारा से निकलकर विभिन्न शहरों से होते हुए पंजाब के श्री केसगढ़ साहिब की ओर जाने के क्रम में जमशेदपुर में आज 26 अगस्त को पहुंच रही है। जिसका भव्य स्वागत जमशेदपुर के शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया जाएगा।

इस संबंध में महासचिव सरदार अविनाश सिंह ने मीडिया को बताया कि 26 अगस्त शाम को कालीमाटी रोड हावड़ा ब्रिज के निकट कमेटी द्वारा पावन पालकी साहिब पर पुष्प वर्षा की जाएगी। एवं प्रसाद तथा रुमाला साहिब भेंट किया जाएगा।

उन्होंने इलाका निवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह उक्त ऐतिहासिक नगर किर्तन में अवश्य शामिल हों। क्योंकि श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी का 350 वां शहीदी दिवस जीवन में पहली बार दर्शन करने का मौका है। संगत ज्यादा से ज्यादा संख्या में नगर किर्तन में शामिल होकर गुरु तेगबहादुर साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

