jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में शहीदी नगर किर्तन का स्वागत करने के लिए हुई बैठक।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
प्रधान सरदार परमजीत सिंह (रोशन) के द्वारा की गई मीटिंग।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: दशमेश प्रकाश बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आज दिनांक 24 अगस्त 2025 को गुरुद्वारा बिरसानगर जोन नंबर – 07 में प्रधान सरदार परमजीत सिंह (रोशन) के द्वारा एक मीटिंग की गई। जिसमें श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई सती दास जी एवं भाई मती दास जी के 350 सलाना शहादत दिवस को समर्पित नगर किर्तन जो असम के धुबरी साहिब से शुरुआत होकर पूरे देश में अलग अलग शहर से होते हुए जमशेदपुर में भी 26 अगस्त को पहुंच रही है।

उसका स्वागत करने के बारे में विचार विमर्श किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 27 अगस्त को गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से शहीदी नगर किर्तन का स्वागत बिरसा नगर स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी गीता कौर अपने जत्थे के साथ तार कंपनी मोड़ से पालकी साहिब के पिछे नगर कीर्तन के रूप में कीर्तन करेंगी और बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब से बच्चों और बुजुर्गों के लिए गुरुद्वारे से नीलडीह सिग्नल तक फ्री ऑटो की सेवा रहेगी। जिसका टाइमिंग सुबह 8:00 बजे से 9:00 तक रहेगा। संगत के लिए चाय नाश्ते का प्रबंध किया जाएगा। शहीदी नगर किर्तन का स्वागत भव्य तरीके से करने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर मीटिंग में निम्नलिखित लोग उपस्थित थे. जिसमें प्रधान सरदार परमजीत सिंह, बलदेव सिंह (काले), सरदार प्रीतम सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, सरदार मान सिंह, अमरजीत सिंह (राजू), सरदार अजेब सिंह, रणजीत सिंह, सरदार अमृत सिंह, सुरजीत सिंह (हीरे)। नौजवान सभा सरदार जगतार सिंह, सरदार अक्की सिंह एवं स्री सत्संग सभा की प्रधान गुरमीत कौर (गीता) उपस्थित थे।
