jamshedpur-शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में लगेगी सिक्कों की प्रदर्शनी।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
सिख धर्म एवं सिख राज के समय चलने वाले सिक्कों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
जमशेदपुर: शहर के सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा बाबा दीपसिंह के प्रागंण में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सोनारी के रहने वाले सरदार मोहिंदर सिंह भूईं द्वारा सिख धर्म एवं सिख राज के समय चलने वाले सिक्कों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसे देखने के लिए संगत में काफी उत्सुकता देखी जा रही है।
ये समाचार आप सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस संबंध में सिक्कों का कलेक्शन करने वाले सरदार मोहिंदर सिंह भूईं ने मीडिया को बताया कि वह इस प्रकार के ऐतिहासिक सिक्कों का कलेक्शन वह लगभग 11 सालों से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिक्खिज्म से संबंधित सिक्कों के अलावा उनके पास सिखिज्म से संबंधित स्टांप टिकट का भी कलेक्शन है। भारत सरकार द्वारा विशेष अवसरों पर सिख गुरुओं, योद्धाओं, शहीदों पर भी सिक्के जारी किए जा चुके है। उनका भी कलेक्शन है । मोहिंदर सिंह भूईं ने कहा कि यह कार्य वह अपने शौक से करते हैं। और लगभग 20 वर्षों से सिखों से संबंधित स्टांप टिकट एवं सिक्कों का कलेक्शन कर रहे हैं।

💥क्या है उद्देश्य 💥
सरदार मोहिंदर सिंह भूईं ने बताया कि सिक्कों एवं स्टांप टिकट की प्रदर्शनी लगाने का मुख्य उद्देश्य सिख समुदाय के लोगों खासकर युवाओं और बच्चों को अपने सिख इतिहास की जानकारी देकर जागरुकता को बढ़ावा देने का है। बताते चलें कि सरदार मोहिंदर सिंह भूईं वर्तमान में घम्हरिया स्थित इंडो डेनिश टूल रुम मे कार्यरत हैं।
उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके पास महाराजा रणजीत सिंह एवं बंदा सिंह बहादुर के समयकाल के दुर्लभ सिक्के मौजूद हैं। जिन्हें संगत प्रदर्शनी के दौरान देख सकती है। इसके अलावा सिखों द्वारा विदेशी धरती पर जो सिखी का परचम लहराया था। उससे प्रभावित होकर फिजी एवं सिंगापुर जैसे देशों ने भी सिख समुदाय से संबंधित सिंगापुर और फिजी के डॉलर पर सिख की फोटो अंकित है। जिनका कलेक्शन भी उनके पास मौजूद है। जिसमें फारसी एवं गुरमुखी भाषा अंकित है। उनके पास मुल मंत्र लिखा हुआ सिक्का कॉपर धातु का बना हुआ मौजूद है।

सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से कल यानी रविवार 24-08-2025 को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक गुरुद्वारा परिसर में सिक्कों एवं स्टांप टिकट की प्रदर्शनी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर लगाया जा रहा है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने जमशेदपुर की समूह सिख संगत को इस प्रदर्शनी को देखने की अपील की है.