jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी को रांची की संगत ने किया सम्मानित।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
जमशेदपुर: शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा प्रबंधक कमेटी को रांची की संगत ने सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा चौपैहरा में शामिल हो रहे समूह संगत की सेवा करने एवं गुरुद्वारा साहिब में सुख सुविधा की अच्छी व्यवस्था करने के लिए कमेटी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
ये समाचार आप सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस संबंध में महासचिव सरदार अविनाश सिंह ने मीडिया को बताया कि राजधानी रांची के पीको मोड़ से लगातार छह सप्ताह से प्रत्येक रविवार को चौपहरा में हाजरी भर रही संगत ने सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किये गए उत्कृष्ट सेवा से प्रभावित होकर कमेटी के सदस्यों को शाल ओढाकर एवं मोमेंट देकर सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा बाबा दीपसिंह में हर रविवार को चौपहरा करने के लिए शहर और शहर के बाहर से भी सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। और बाबा दीपसिंह के आशीर्वाद से उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। पिको मोड़ रांची की संगत ने सफलता पूर्वक 5 चौपहरा करने के उपरांत इस रविवार को शुकराना के तौर पर छठां चौपहरा करने के दौरान शाम 4 बजे अरदास की गई और गुरुद्वारा कमेटी के श्रद्धापूर्ण सेवा करने के लिए सम्मान दिया।
गुरुद्वारा कमेटी ने भी पीको मोड़ रांची की संगत का धन्यवाद किया।

