Loading ...

CGPC NEWS-प्रधान सुरेंद्र सिंह सीजीपीसी कार्यालय में सम्मानित किए गए.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

CGPC NEWS

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

जुगसलाई गौरी शंकर रोड के नव निर्वाचित प्रधान सुरेंद्र सिंह सीजीपीसी कार्यालय में सम्मानित किए गए.

सर्वसम्मति से प्रधान चुन कर संगत ने मिशाल कायम की है –भगवान सिंह

जमशेदपुर I जुगसलाई गौरी शंकर रोड प्रबंधक कमेटी के सर्वसम्मति से चुने गए प्रधान सुरेंद्र सिंह अपनी पूरी टीम के साथ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय पहुंचे जहां पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने नए प्रधान सुरेंद्र सिंह एवं एडिटर सरबजीत सिंह बाऊ को शॉल एवं स्रोपा भेंट कर सम्मानित किया.

ये समाचार आप गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

साथ ही पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह गांधी बलदेव सिंह कलसी हरजीत सिंह लाडी हरदीप सिंह छनिया कुलवंत सिंह पलविंदर सिंह सैनी सुखवंत सिंह परमजीत सिंह पम्ममे गुरजिंदर सिंह पिंटू जुगनू सिंह जितेंद्र सिंह शालू गुरदयाल सिंह को भी सम्मानित किया गया.

jamshedpur

इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह ने अपने संबोधन में नए प्रधान सुरेंद्र सिंह एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि जिस तरह पूर्व कमेटी द्वारा सहयोग किया जाता रहा है इसी प्रकार समय-समय पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी को सहयोग करते रहेंगे
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार सभी लोगों ने सर्व समिति से सुरेंद्र सिंह को नया प्रधान एवं सरबजीत सिंह को एडिटर चुना है यह बहुत ही अच्छी बात हुई है उन्होंने आने वाले समय में सभी लोगों के साथ मिलकर गुरु घर की सेवा करने का अनुरोध किया.

नए प्रधान सुरेंद्र सिंह ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सी जीपीसी के द्वारा बहुत कम समय में बहुत अच्छे कार्य किए हैं जिसमें श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी में रोजाना डॉक्टर को बैठाया जा रहा है और निशुल्क दवा भी दी जा रही है साथ हि सिख बीजीयम कोचिंग सेंटर खोलकर आठवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जा रहा है जैसे उल्लेखनीय कार्य किए हैं उन्होंने भविष्य में सेंट्रल कमेटी को हर प्रकार का सहयोग देने की घोषणा की
इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरुचरण सिंह बिला सलाहकार हरविंदर सिंह मंटू सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे सरबजीत ग्रेवाल अमृतपाल सिंह विक्की सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे.


jamshedpur-4 जनवरी को शहर में निकलेगा आलौकिक नगर किर्तन- शैलेंद्र सिंह


jamshedpur- अब जमशेदपुर में घर बैठे मक्के की रोटी सरसों का साग भरपूर मात्रा में देशी घी के साथ उपलब्ध.


jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur-30 सहज पाठ संपुर्ण करके श्री गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *