jamshedpur-गोल मुरी थाना क्षेत्र के नमदा बस्ती में शनिवार की सुबह दर्दनाक वारदात.

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
गोल मुरी थाना क्षेत्र के नमदा बस्ती में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक वारदात ने लोगों को झकजोड़ कर रख दिया नामदा बस्ती गुरुद्वारा के पीछे 27 वर्षीय मनीषा कौर का शव उसके घर के कमरे के पलंग पर पड़ा मिला.
ये समाचार आप गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

मनीषा की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी देखते देखते स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दलजीत सिंह परमजीत सिंह पगड़ा काले सिंह रणजीत सिंह कल्लू राज साहू सेंट्रल स्त्री सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर नामदा बस्ती की प्रधान बलविंदर कौर आदि कई लोग इकट्ठा हो गए.
लगभग 10 बजे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस को सहयोग करने का आश्वासन दिए आखिरकार पुलिस के दबाव एवं समाज के लोगों के दबाव के बाद मनीषा कौर के पति गुरप्रीत सिंह जो भाग कर रांची चले गए थे उसे वापस बुलाया गया.
लगभग 4 बजे थाना प्रभारी राजन कुमार को सौंप दिया गया मनीषा कौर के पति गुरप्रीत सिंह ने स्वयं हत्या की है यह कबूल कर लिया है समाज के अनुरोध पर मनीषा कौर के ससुर हरदेव सिंह एवं देवर हरर्पित सिंह को समाज के प्रतिनिधियों द्वारा जिम्मा लेने पर पी आर बाउंड पर छोड़ दिया गया और जरूरत पड़ने पर हाजिर होने का अनुरोध किया गया लगभग 5 बजे मनीषा कौर का पोस्टमार्टम होने के बाद नामदा बस्ती घर में उनका शव लाया गया और सिख रीति रिवाज के साथ उनका दाह संस्कार स्वर्णरेखा घाट मांनगो में कर दिया गया.

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह नामदा बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान दलजीत सिंह स्त्री सभा एवं नौजवान सभा के सभी सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त किया है और दोषी पर कानूनी कार्रवाई करने का मांग की गई.