CGPC News-JPSC परीक्षा पास कर भूपिंदर सिंह दूसरे प्रयास में बने JPS,CGPC ने किया सम्मानित.

CGPC News

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

सिख नौजवान देश से बाहर जाने की बजाय भूपिंदर की तरह ब्यूरोक्रेसी में जाकर कौम की सेवा करे – सरदार भगवान सिंह

31 वर्ष की उम्र में भूपिंदर का DySP बनना हमारे लिए खुशी का पल- गुरुचरण सिंह बिल्ला

ये समाचार आप गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

ऐसे समय में जब ब्यूरोक्रेसी (नौकरशाही) में सिखों की भारी कमी देखी जा रही है या यूं कहें तो सिख नौजवान विदेशों में जाकर काम या व्यापार करने को ही प्राथमिकता दे रहे हैं ऐसे में हाल ही में प्रकाशित हुए झारखंड लोक सेवा आयोग के परिणामों में जमशेदपुर बालीगुमा स्थित साईं काम्प्लेक्स के निवासी भूपिंदर सिंह ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में 56वाँ रैंक लाकर एक नई मील का पत्थर गढ़ दिया है और यह एक उदाहरण है पूरे सिख लिए नौजवानों के लिए कि कैसे अपने देश में भी रहकर सरकारी सेवाओं में जाकर अपनी कौम एवं राज्य की सेवा की जा सकतीहै.

दूसरे प्रयास में सफ़लता 56वाँ रैंक DySP पद

31 वर्षीय सिख युवक सरदार भूपिंदर सिंह जिन्होंने अपने दूसरे प्रयास में झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा में 56वाँ रैंक लाकर जमशेदपुर के साथ- साथ पूरे सिख समाज को गौरवान्वित कर दिया है. आपको बताते चलें
उनकी इस उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के द्वारा साकची स्थित CGPC कार्यालय में उनको सरोपा भेंटकर कर एवं मुंह मीठा कर सम्मानित किया गया.

jamshedpur

माता पिता का साया छुटा

आपको बताते चलें कि बहुत पहले ही भूपिंदर के सिर से माता-पिता का साया उठ गया था ऐसे में उनके बड़े भाई इंदरजीत सिंह ने उनकी देखभाल की.कार्यक्रम के दौरान CGPC के प्रधान सरदार भगवान सिंह,चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला,दलजीत सिंह गुमताला,सुरजीत सिंह,सुरिंदर सिंह छिंदा,सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल,हरविंदर सिंह मंटू, सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह, गुरुशरण सिंह, सुखवंत सिंह सुक्खू, मानगो नौजवान सभा प्रधान जगदीप सिंह गोल्डी इस मौके पर भूपिंदर सिंह के पारिवार के लोग भी मौजूद रहे.

PLEASE READ THIS ALSO


jamshedpur-रामगढ़िया सभा के ट्रस्टी बने सरदार शैलेंद्र सिंह.


CGPC News-JPSC परीक्षा पास कर भूपिंदर सिंह दूसरे प्रयास में बने JPS,CGPC ने किया सम्मानित.


jamshedpur-“कौन कहता है की आसमान में सूराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों”


jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी ने गुरमुखी क्लास के बच्चों को दिखाया सर्कस🎪

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *