jamshedpur-जन नेता किसे कहा जाता है इसका उदाहरण है, बाघराय मार्डी.

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

(सौरभ कुमार जादूगोड़ा)

जब एक आम इंसान एक नेता की ऐसी तस्वीर देखता है तो अपने-आप को उस नेता से जुङा हुआ महसूस करता है।
हम बात कर रहे हैं बाघराय मार्डी पूर्वी सिंहभूम जिला संजोजक प्रमुख्य (झा. मु. मो.) का जो जादूगोड़ा क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कारण है इनका काम। यूसीएल से वार्ता करना हो, विस्थापित का कोई मुद्दा हो, किसी का हक दिलाना हो, चाहे परमाणु ऊर्जा केंद्र विद्यालय से जुड़े कोई काम हो इन सारे जगह मैं आपको एक व्यक्ति खड़ा मिल जाएगा।

jamshedpur

ये परिभाषा है उनकी राजनीति का, न्यूज़ कवरेज के दौरान ग्राउंड लेवल पर हकीकत देखा जाता है तो जनता-जनार्दन के सम्मान में जनता की आवाज बनकर बाघराय मार्डी को लोगों के बीच में खड़ा हुआ देखने को मिल जाएगा। राजनीतिक टिप्पणी करने के लिए काफी लोग हैं। नेता भी बहुत सारे हैं। लेकिन ग्राउंड की फैक्ट्स सबके सामने आनी चाहिए।

आरोप प्रत्यारोप तो राजनीति की रसायन खाद पानी की तरह है जो चलता रहता है। लेकिन लोकल क्षेत्र में अगर कोई नेता सीधा जनता से संवाद करके उसके सुख-दुख में खड़ा है। क्षेत्र में हो रहे परेशानियों को यूसीआईएल कंपनी के समक्ष रख रहा है। विस्थापित गरीब की बात सीधा बड़े-बड़े अधिकारियों के पास पहुंचा रहा है। मजदूरों को न्याय दिला रहा है। तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है,यही कारण है कि क्षेत्र के सभी लोग इस नेता के कार्य से खुश है। अभी कुछ दिन पहले स्वर्गीय श्याम सोरेन जिनकी मृत्यु करंट लगने से हो गई थी। उनकी धर्मपत्नी रहु देव सोरेन को नौकरी दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनके पूरे परिवार वाले पूरा का पूरा श्रेय बाघराय मार्डी को दिया है। उनके पूरे परिवार वालों के खुशी देखिए यह होता है “जननेता”


Sad News-सीजीपीसी के सलाहकार का निधन.


proud moment-परविंदर भाटिया और मनप्रीत ने टाटा स्टील मीडिया क्विज़ जीता.


GPCS NEWS-भोर 3:15 बजे साकची में सिख संगत ने किया शहीदी नगर कीर्तन की पालकी साहिब का श्रद्धापूर्वक इस्तकबाल.


jamshedpur-सतनाम वाहेगुरु के जाप से गुंज उठा साक्ची गुरुद्वारा साहिब का कार्यालय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *