jamshedpur-सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया की दूसरी पुण्यतिथि पर गुरुवाणी एवं किर्तन का आयोजन।

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में दयाल बिल्डर के चेयरमैन सरदार सुरिंदर सिंह टिटू के पिता सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर गुरबाणी किर्तन एवं सुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में संगत ने हाजरी भरी। और सरदार गुरदयाल सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये समाचार आप प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा, प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur

इस संबंध में सरदार सुरिंदर पाल सिंह टीटू ने मीडिया को बताया कि उनके पिता सरदार गुरदयाल सिंह जी ने अपने जीवन काल में अनेकों सामाजिक एवं धार्मिक कार्य किए हैं। और सबसे बड़ी बात ये है कि वह हर समाज एवं जाति के लिए समर्पित भाव से काम करते थे। चाहे वो हिन्दू समाज का त्यौहार हो या मुस्लिम समाज का त्यौहार हो सब समाज में अपना सहयोग करते थे। उनका आकस्मिक देहांत 5 JULY 2023 को हो गया था। आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी याद में जुगसलाई स्थित गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ एवं भाई गुरदीप सिंह निक्कू द्वारा गुरबाणी किर्तन का आयोजन किया गया।

सरदार सुरिंदर पाल सिंह टीटू ने बताया कि उनकी माता जी के देहांत के बाद उनके पिता सरदार गुरदयाल सिंह जी काफी बीमार हो गये थे। उनकी उम्र 88 वर्ष थी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके परिवार में उनके अलावा उनकी 5 बहने हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता सरदार गुरदयाल सिंह जी ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किए हैं। आज गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में चल रहे जेआरडी स्कूल उन्होंने अपने अन्य चार मित्रों के सहयोग से बनवाया था। आज उस स्कूल में लगभग एक हजार से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने और भी कई सामाजिक कार्य किये।
आज के इस कार्यक्रम में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोग एवं जमशेदपुर शहर के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

PLEASE READ THIS ALSO


jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी को रांची की संगत ने किया सम्मानित।


GPCS NEWS-रांची के विशेष कीर्तन दरबार में सम्मानित किए गए साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह.


GPCS NEWS-भादो माह की सन्ग्राद पर बड़ी संख्या में गुरु चरणों में हाजिर हुई संगत, परविंदर और मथारू का हुआ अभिनंदन.


CGPC NEWS-श्री गुरु तेग बहादुर जी के350 साला शहीदी दिवस को समर्पित शहीदी जागृति यात्रा 27 को शहर में.

PREVIOUS NEWS

गुरदयाल सिंह ने दी चेतावनी।सोनारी गुरुद्वारा साहिब में फिर बिगड़ सकता है माहौल।
जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा साहिब के पूर्व प्रधान सरदार गुरदयाल सिंह ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों 7 जून को मौजूदा प्रधान तारासिंह ने किसी कारण से सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। और कमेटी को भंग कर दिया गया था।

सरदार गुरदयाल सिंह का कहना है कि कमेटी भंग करके सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा साहिब के कामकाज को सुचारू रुप से चलाने के लिए 4 सदस्यों वाली टीम का गठन किया गया। जिसमें सुखविंदर सिंह, मंजीत सिंह, बलदेव सिंह, रविंदर सिंह रवि को नियुक्ति किया गया। और सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा निर्देश जारी किया गया कि आज के बाद गुरुद्वारा साहिब की रसीद गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी के पास रहेगी। और गुरुद्वारा साहिब के स्टेज से सिर्फ गुरुद्वारा के हेडग्रंथी ही संगत को संबोधित करेंगे।
यदि इसको सरल भाषा में समझा जाए तो गुरुद्वारा साहिब के पैसे का लेनदेन और स्टेज के संचालन का अधिकार केवल गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी का होगा। इस बात पर सबकी सहमति बन गयी।
लेकिन सीजीपीसी द्वारा दिए गए उस निर्देश का पालन एक महीने भी नहीं हुआ। इस बारे जानकारी देते हुए सरदार गुरदयाल सिंह ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को दूरभाष पर बताया कि कल यानी रविवार 29/6/2025 को सीजीपीसी द्वारा दिए गए निर्देश की धज्जियां उड़ाई गईं। जहां गुरुद्वारा साहिब में चल रहे समागम के दौरान रविंदर सिंह रवि ने स्टेज संचालित किया। और संगत से रूबरू हुए। गुरदयाल सिंह एवं बलवीर सिंह ने कहा कि जब सीजीपीसी ने स्टेज से बोलने पर पाबंदी लगाईं है तो रविंदर सिंह रवि का स्टेज से संगत को संबोधित करना उचित नहीं है।
ये सीजीपीसी द्वारा बनाये गए नियमों का अवहेलना है।
उन्होंने ये भी कहा कि जब मेन कमेटी भंग कर दी गई है। तो उनसे संबधित कार्यशील सभी सभाएं भी अपने आप निष्क्रिय हो जाती हैं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसके बाद इस प्रकार की ऐसी कोई घटना घटेगी तो इसका जमकर विरोध होगा।
सरदार गुरदयाल सिंह ने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से अनुरोध किया कि सोनारी गुरुद्वारा साहिब का चुनाव जल्द से जल्द करवाया जाए। ताकि गुरुद्वारा साहिब का कार्य सुचारू रुप से चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *