jamshedpur-सतबीर सिंह बने टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
जमशेदपुर: शहर के टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में आज सतबीर सिंह को सर्वसम्मति से गुरुद्वारा साहिब के मुख सेवादार नियुक्त किया गया।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर,के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने जमशेदपुर की संगत को बताया कि 3 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें रंजीत सिंह, जसबीर सिंह बैजा और सतबीर सिंह का नाम दिया गया था।
जिसमें रंजीत सिंह ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया। तथा जसबीर सिंह ने सतबीर सिंह के पक्ष में अपना समर्थन दे दिया। इस प्रकार से अब अकेले सतबीर सिंह हीं उम्मीदवार बच गये। और उन्हें सर्वसम्मति से अगले तीन सालों के लिए गुरुद्वारा साहिब का प्रधान चुन लिया गया।
उपरोक्त चुनावी प्रक्रिया गुरुद्वारा साहिब के ट्रस्टी रंजीत सिंह ने अपनी देखरेख में करवाया।
जैसे ही टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान पद पर सतबीर सिंह के नाम की घोषणा की गई। उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
बहरहाल, सतबीर सिंह के प्रधान बनाए जाने को लेकर विरोध भी शुरू हो गये हैं। विरोधी पक्ष के लोग इस फैसले से खासे नाराज भी दिखाई दिए।
PLEASE READ THIS ALSO