jamshedpur-खुशखबरी: शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा से ई- रिक्शा की सेवा शुरू की गयी।

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

खुशखबरी: शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा से ई- रिक्शा की सेवा शुरू की गयी।

जमशेदपुर: शहर के सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा से आज संगत की सुविधा के लिए ई-रिक्शा की शुरुआत की गई।

ये समाचार आप
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर,सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur

इस संबंध में गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने संवाददाता को बताया कि आज जमशेदपुर के बाहर से आई हुई संगत की सुविधा हेतु एक ई-रिक्शा के परिचालन को कमेटी के पदाधिकारियों और स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

क्या है मकसद।

जमशेदपुर शहर के शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में प्रत्येक रविवार को चौपेहरा का पाठ होता है। जिसमें हिस्सा लेने के लिए संगत जमशेदपुर के बाहर से भी पहुंचती है। जिसमें महिलाएँ और बुजुर्ग भी शामिल होते हैं। जिन्हें ऑटो स्टैंड या फिर बस स्टैंड से गुरुद्वारा साहिब तक पहुंचने में परेशानी होती है।उन श्रद्धालुओं को ऑटो स्टैंड या बस स्टैंड से लाने और छोड़ने की सुविधा को ध्यान में रखकर ई-रिक्शा की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगी।

किस दिन मिलेगी ये सुविधा और क्या है टाईमिंग।

गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि अभी फिलहाल ई-रिक्शा की सुविधा सप्ताह में सिर्फ एक दिन रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही मिलेगी।
महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने बताया कि इस कार्य में जमशेदपुर के ह्यूम पाइप निवासी ई-रिक्शा मालिक सरदार जितेंद्र सिंह काके का मुख्य रूप से योगदान है।
बताते चलें कि ये सेवा गुरुद्वारा कमेटी की ओर से नि:शुल्क की जाएगी।
इस मौके पर सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों के साथ साथ स्त्री सत्संग सभा की सभी महिलाएं उपस्थित थीं।

jamshedpur

PLEASE READ THIS ALSO


GPCS NEWS-रांची के विशेष कीर्तन दरबार में सम्मानित किए गए साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह.


GPCS NEWS-भादो माह की सन्ग्राद पर बड़ी संख्या में गुरु चरणों में हाजिर हुई संगत, परविंदर और मथारू का हुआ अभिनंदन.


CGPC NEWS-श्री गुरु तेग बहादुर जी के350 साला शहीदी दिवस को समर्पित शहीदी जागृति यात्रा 27 को शहर में.


JAMSHEDPUR-भगवंत सिंह सर्वसम्मति से खालसा क्लब के अध्यक्ष चुने गए।

PREVIOUS NEWS

सरजामदा गुरुद्वारा साहिब का स्थापना दिवस 22 जून को। आज अखंड पाठ साहिब की आरंभता से हुआ आगाज।

जमशेदपुर: शहर के बाहरी क्षेत्र के गुरुद्वारों मे से एक सबसे प्राचीन सरजामदा गुरुद्वारा साहिब में स्थानीय सिख नौजवान सभा द्वारा गुरुद्वारा साहिब का 63 वां स्थापना दिवस रविवार दिनांक 22-06-2025 को बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरजामदा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार रविंदर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि सरजामदा गुरुद्वारा साहिब में रविवार 22 जून को सिख नौजवान सभा स्थानीय सिख संगत के सहयोग से 63 वां स्थापना दिवस बड़े पैमाने पर मना रही है। जिसका आगाज आज शुक्रवार सुबह 11 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता से हो चुकी है।
कार्यक्रम की रुपरेखा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सरदार रविंदर सिंह ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रोग्राम में दोनों टाइम सुबह और शाम को दिवान सजाया जाएगा।जिसमें श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति सुबह ठीक 10 बजे होगी। उसके उपरांत स्थानीय स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ होगा। और किर्तन दरबार सजाया जाएगा।
उसी प्रकार शाम के दिवान ठीक 5 बजे आरंभ किया जाएगा। जिसमें रहिरास साहिब जी के पाठ के उपरांत किर्तन गायन का प्रोग्राम होगा।

प्रोग्राम में कौन कौन से जत्थे पहुँच रहे हैं।
सरजामदा गुरुद्वारा साहिब के स्थापना दिवस के मौके पर कविसर जत्था भाई साहिब भाई सुरजीत सिंह जी, शहर के जाने माने किर्तनिए भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू, भाई जसबीर सिंह जी, एवं बीबी श्रद्धा दास जी अपने मनोहर किर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समूह पदाधिकारियों एवं सिख नौजवान सभा ने जमशेदपुर शहर के समूह संगत से अपील करते हुए कहा कि प्रोग्राम में समयानुसार पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। और अपना जीवन सफल करें।
नोट- कार्यक्रम में दोनों टाइम गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *