jamshedpur-शहर का पहला फ्री ओपीडी क्लीनिक। यहाँ डाक्टरों की फीस है ₹ जीरो।know more about it.
 
         


jamshedpur
SIKH MEDIA
शहर का पहला फ्री ओपीडी क्लीनिक। यहाँ डाक्टरों की फीस है ₹ जीरो।
ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*स्त्री सत्संग सभा प्रधान गुरुद्वारा गौरीशंकर रोड बीबी इंदरजीत कौर टिम्पी
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाइट्स
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई मरीज किसी डाक्टर के पास जाए और डाक्टर आपसे फीस ना ले। आप तो यही कहेंगे कि डाक्टर तो अपनी फीस लेते ही हैं।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं।जी हाँ, जमशेदपुर शहर में एक ऐसा क्लीनिक भी है जहाँ डाक्टरों की फीस जीरो रुपये है। और ये डाक्टर भी ऐसे वैसे नहीं। शहर के अच्छे और प्रतिष्ठित अस्पतालों के डाक्टर यहाँ अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं साक्ची स्थित गुरु रामदास भलाई केन्द्र की। जहां चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाक्टर पीके साहू, मशहूर फिजीशीयन डाक्टर राजिंदर सिंह, यूरोलॉजिस्ट डाक्टर हरप्रीत सिंह, अवध डेंटल हास्पिटल एवं सिंह डेंटल क्लीनिक के डेंटिस्ट डाक्टर हरविंदर सिंह, होमियोपैथिक डाक्टर अमरजीत सिंह डडवाल के अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ राजदीप कौर जैसे नामचीन डाक्टरों की टीम अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
बताते चलें कि गुरु रामदास भलाई केन्द्र शहर के सिख संस्थान सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन चलाया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह ने शहर के हर वर्ग एवं प्रत्येक जाति धर्म के जरुरतमंद मरीजों को अपील करते हुए कहा कि आप सभी गुरु रामदास भलाई केन्द्र में आकर अवसर का लाभ उठाएं।
Please Read This Also
 
           
                       
                       
                       
                       
                       
                                         
                                         
                                         
                                         
                 
                 
                