jamshedpur-भाई दलजीत सिंह ने निशान सिंह को दी शुभकामनाएं।know more about it.

jamshedpur
SIKH MEDIA

भाई दलजीत सिंह ने निशान सिंह को दी शुभकामनाएं।
जमशेदपुर: नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार दलजीत सिंह ने साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि सरदार निशान सिंह ने ग्रंथी एवं रागी सिंह के लिए गुरुद्वारा परिसर में 3 BHK फ्लैट बनाकर ये साबित कर दिया है कि उनके दिल में गुरु घरों के वजीर के लिए कितनी श्रद्धा भाव है।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
उन्होंने कहा कि वह खुद भी कई वर्षों से गुरु घरों की सेवा निभा रहे हैं। सरदार निशान सिंह एवं उनके सहयोगी साथियों ने जो काम किया है। इससे यह तय है कि यदि हर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ग्रंथी एवं रागी सिंह के लिए इस प्रकार की सहूलियतें प्रदान करें तो ग्रंथी एवं रागी सिंह अपने बच्चों को भी इस लाइन में आने के लिए प्रेरित करेंगे। जिससे सिख पंथ और भी मजबूत होगा।
प्रधान भाई दलजीत सिंह ने आगे कहा कि जो कमेटियां सक्षम हों उन्हें भी इस प्रकार के उपराले करने चाहिए।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई दलजीत सिंह ने कहा कि ग्रंथी एवं रागी सिंह ज्यादातर मिडियम परिवार से ही ताल्लुक रखते हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां यदि उनके वेतन में भी वृद्धि कर दे तो उन्हें परिवार चलाने में और बच्चों की पढ़ाई लिखाई करवाने में मदद हो सकती है।
