jamshedpur-श्रद्धा दास आज गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में।know more about it.

jamshedpur

श्रद्धा दास आज गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में।मनोहर गुरबाणी किर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।

जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई क्षेत्र के गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में आज यानी 7 जनवरी दिन मंगलवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।

jamshedpur

इस बारे मे जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार हरदीप सिंह चनिया ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब गौरीशंकर रोड में आज के कार्यक्रम में सुबह 11:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक भाई जसपाल सिंह जी छाबड़ा गुरबाणी शबद किर्तन करेंगे। उसके बाद सारेगामा लिटिल चैम्प फेम बीबी श्रद्धा दास जी 12:30 बजे से 2 बजे तक मनोहर गुरबाणी किर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

कार्यक्रम के अंत में अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।


jamshedpur-समाजसेवी राजन गुप्ता ने श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र में भारी संख्या में मेडिसिन सौंपी.


jadugora-आस्था का केंद्र बनता जा रहा है श्री पंच मुखी हनुमान जी का मंदिर.


jamshedpur-लाठीचार्ज का सर्वे रिपोर्ट।


jamshedpur-गुरदयाल सिंह ने दी चेतावनी।सोनारी गुरुद्वारा साहिब में फिर बिगड़ सकता है माहौल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *