jamshedpur-घर पर ही शव को सुरक्षित रखने के लिए चलंत डीप फ्रीजर की मिलेगी सुविधा,know more about it.

jamshedpur

jamshedpur

Daily Dose news

शव को सुरक्षित रखने के लिए शहरवासियों को मिलेगी चलंत डीप फ्रिजर की सुविधा

कोल्हान में सिखों के हितों पर पहरा देने वाली सिरमौर संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबन्धक कमिटी (सीजीपीसी) धार्मिक के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी पूरी शिद्दत के साथ कर रही है। इसी कई में, सीजीपीसी ने जमशेदपुर शहरवासियों के लिए जरुरत पड़ने पर घर पर ही शव को सुरक्षित रखने के लिए चलंत डीप फ्रीजर की सुविधा ले कर आयी है।

ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

सम्बंधित खबरें


Sad News-सीजीपीसी के सलाहकार का निधन.


proud moment-परविंदर भाटिया और मनप्रीत ने टाटा स्टील मीडिया क्विज़ जीता.


GPCS NEWS-भोर 3:15 बजे साकची में सिख संगत ने किया शहीदी नगर कीर्तन की पालकी साहिब का श्रद्धापूर्वक इस्तकबाल.


jamshedpur-सतनाम वाहेगुरु के जाप से गुंज उठा साक्ची गुरुद्वारा साहिब का कार्यालय।

शुक्रवार को शहर के व्यवसायी साकची निवासी भक्त वत्सल साहू, विकास साहू एवं समस्त साहू परिवार की ओर से यह चलंत शव डीप फ्रीजर सीजीपीसी को सहयोग स्वरुप उपलब्ध कराया गया है। चलंत डीप फ्रिजर साहू परिवार द्वारा सीजीपीसी के पदाधिकारियों सरदार भगवान सिंह, सरदार शैलेंदर सिंह, चंचल सिंह, गुरनाम सिंह बेदी, सुखविंदर सिंह राजू, जसपाल सिंह जस्से व तरनप्रीत सिंह बन्नी की मौजूदगी में साकची स्थित कार्यालय में सौंपा गया।

jamshedpur

सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने वयवसायी साहू परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जन सेवा मुहीम के लिए इसी तरह और भी परिवारों को भी आगे आने की आवशयकता है। उन्होंने कहा सीजीपीसी धार्मिक कार्यों के अलावा सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने के लिए भी पूरी तरह तत्पर है। भगवान सिंह ने कहा, सीजीपीसी के पास एम्बुलेंस, शव वाहन और अब चलंत डीप फ्रीजर की सुविधा है शहरवासियों को आवश्यकता पड़ने पर महासचिव अमरजीत सिंह (9934191808) से संपर्क कर अपने घर पर डीप फ्रिज मंगवाया जा सकता है। सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंदर सिंह का कहना है कि, किसी की मृत्यु होने पर उसके शव को अंतिम संस्कार से पहले सुरक्षित रखना हो तो परिजन अब अपने घर पर उसे सुरक्षित रख सकेंगे।

jamshedpur
jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *