parkash parv-नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए जमशेदपुर से सबसे बुजुर्ग पांच लोगों का जत्था हवाई जहाज से रवाना,know more about it.

parkash parv

शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी के जन्मदिन पर 4 सितंबर को पटना साहिब में निकलने वाले नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए जमशेदपुर से सबसे बुजुर्ग पांच लोगों का जत्था हवाई जहाज से रवाना

जमशेदपुर शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर 4 सितंबर को पटना शहर गायघाट से निकलने वाले नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए जमशेदपुर से पहले जट के रूप में बुजुर्ग संतोष सिंह शीतल सिंह करनैल सिंह रतन सिंह गुरचरण सिंह को रंगरेटा महासभा के सौजन से निशुल्क हवाई जहाज से पटना के लिए रवाना किया गया

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इसके पूर्व तीन प्लेट गुरुद्वारा साहब में गुरु महाराज के समझ अरदास कर इन पांचो बुजुर्गों को रांची के लिए रवाना किया गया इस विशेष मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरपर्सन मैं सरदार शैलेंद्र सिंह रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल तीन प्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुरा चेयरमैन बलवंत सिंह बिरसानगर गुरुद्वारा के प्रधान परमजीत रोशन बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह सोखी गुरदयाल सिंह जगतार सिंह कुलवंत सिंह मनोहर सिंह साहब सिंह सुखदेव सिंह मिट्ठू दीपेश सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे

सम्बंधित खबरें


National-मनजिंदर सिंह सिरसा पर फायरिंग?


jamshedpur-समाजसेवी राजन गुप्ता ने श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र में आधुनिक बेड की सेवा भेंट की।


jamshedpur-समाजसेवी राजन गुप्ता ने श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र में भारी संख्या में मेडिसिन सौंपी.


jadugora-आस्था का केंद्र बनता जा रहा है श्री पंच मुखी हनुमान जी का मंदिर.

इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इन पांच बुजुर्गों को हवाई जहाज से भेज कर समाज या संदेश दे रहा है कि घर के बुजुर्गों को अपने से ज्यादा सम्मान दें उनकी सेवा करें रंगरेटा रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल ने बताया कि 3 सितंबर को सुबह 8 बजे एग्रको मैदान से 400 श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब के लिए रवाना होगा इस जत्था के साथ सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं कई गुरुद्वारों के प्रधान एवं अन्य प्रतिनिधि भी जाएंगे

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *