Yatra-श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 10 नवंबर को टाटानगर से पाकिस्तान के ननकानासाहिब के लिए रवाना होंगे श्रद्धालु।know more about it.

Yatra

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 10 नवंबर को टाटानगर से पाकिस्तान के ननकानासाहिब के लिए रवाना होंगे श्रद्धालु।

Daily Dose News

15 नवंबर 2024 को सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर‌ श्री ननकाना साहिब, पंजा साहिब, सच्चा सौदा, डेरा साहिब लाहौर, करतार पुर साहिब आदि ऐतिहासिक स्थानों के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम सुचना देते हुए जमशेदपुर के सामाजिक कार्यकर्ता सरदार श्याम सिंह ने डेली डोज न्यूज़ चैनल पर बताया कि जो श्रद्धालु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर पाकिस्तान जाना चाहते है वो‌ अपना पासपोर्ट, आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं 8 फोटो 30 अगस्त तक वीजा फ़ीस 700 रुपए एवं कोरियर खर्च 300 रुपए के साथ उनसे मिलें।

सम्बंधित खबरें


jamshedpur-जन नेता किसे कहा जाता है इसका उदाहरण है, बाघराय मार्डी.


jamshedpur-12 साल से अधिक चिटफंड किंग दीपक सिंह आज तक गिरफ्तार नहीं हो सका.


big news-कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट-कम-कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग.


jamshedpur-उपायुक्त द्वारा सभी कोटि के विद्यालय को 10 जुलाई को बंद रखने का आदेश.

सरदार श्याम सिंह ने बताया कि यात्रा पर जाने की तारीख 10 नवंबर 2024 को टाटानगर से अमृतसर जाना होगा। उसके उपरांत 12 नवंबर को वीजा युक्त पासपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। 13‌ नवंबर को अमृतसर से चलकर अटारी बार्डर, वाधा बार्डर होते हुए पाकिस्तान में प्रवेश किया जाएगा। वहां से बस या ट्रेन की सुविधा जोकि पाकिस्तान सरकार द्वारा बंदोबस्त करवाया जाएगा।
इसके अलावा यदि खर्च की बात की जाए तो उन्होंने बताया कि वाघाबॉर्डर से जाना और वाघा बॉर्डर तक आने जाने का खर्च तकरीबन 5500 प्रति व्यक्ति लगेगा। इसमें करेंसी के रेट कम या ज्यादा हो सकते हैं।
इसके अलावा वहां रहने एवं खाने- पीने की व्यवस्था गुरुद्वारा साहिब में होगी।
और वापसी 22‌ नवंबर 2024‌ को यात्रा संपूर्ण होगी।
और ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें।

                    सरदार श्याम सिंह 
                   8235078195
                   9431380604

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *