jamshedpur-वाटिका ग्रीन सिटी के एक घर से चोरी गये 49000/- रुपये बरामद।know more about



jamshedpur
Daily Dose News
वाटिका ग्रीन सिटी निवासी सन्नी कौड़ा जो H–2/51 मानगो डिमना रोड थाना ओलिडीह जिला पूर्वी सिंहभूम के रहने वाले हैं।उनके लिखित आवेदन के आधार पर मानगो ओलिडीह ओ०पी०थाना कांड संख्या–02/2024, दिनांक- 01/01/2024, धारा-381 भा. द. वि. के अंतर्गत वादी के नौकरानी प्रेमलता उर्फ निक्की द्वारा पैसे चोरी करने के आरोप में कांड अंकित किया गया।

इस पर स्थानीय पुलिस ने संज्ञान लेते हुएअनुसंधान के क्रम में गुप्तचर एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर प्रासंगिक कांड के प्राथमिक महिला अभियुक्त प्रेमलता कुमारी उर्फ निक्की, उम्र- 19 वर्ष साधु कॉलोनी डिमना बस्ती थाना ओलिडीह जिला पूर्वी सिंहभूम को गिरफ्तार किया।तथा इनके स्वीकारोक्ति बयान निशानदेही पर कांड में चोरी की गई कुल 49000 रूपये की बरामदगी की गई। इसके बाद आज दिनांक 03/01/2024 को उपरोक्त महिला अभियुक्त को माननीय न्यायालय में उपस्थापन पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
