punjab-पंजाब सरकार करवाएगी हवाई जहाज से ‘तीर्थ यात्रा’know more about it
1 min readpunjab
पंजाब के यात्रियों को हवाई जहाज से भेजा जाएगा तीर्थ यात्रा पर |
Chandigarh(Daily Dose News):पंजाब सरकार द्वारा अब पंजाबियों को ‘तीर्थ यात्रा’ रेलगाड़ी से नहीं बल्कि हवाई जहाज से करवाई जाएगी। इसके लिए बकायदा हवाई कम्पनियों से भी पंजाब सरकार की बातचीत चल रही है और जल्द ही सबकुछ फाईनल होने के बाद इस संबंधी ऐलान कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सीएम भगवंत मान द्वारा बीते महीने पंजाब के लोगों को तीर्थ यात्रा करवाने का ऐलान किया गया था और इस संबंधी बकायदा योजना तैयार करते हुए 27 नवम्बर से योजना को हरी झंडी भी दे दी गई। पंजाब सरकार द्वारा 27 नवम्बर को पहली रेलगाड़ी श्री हजूर साहिब के लिए रवाना करते हुए इसकी शुरूआत की गई थी, लेकिन इसके बाद रेलवे ने पंजाब सरकार को भविष्य में रेलगाड़ियां देने से इनकार करते हुए कहा कि उनके पास रेल इंजन नहीं हैं,
जिस कारण पिछले एक महीने से कोई और रेलगाड़ी तीर्थ यात्रा के लिए रवाना नहीं की जा सकी है। रेलगाड़ी नहीं मिलने से ही पंजाब सरकार ने अब फैसला लिया है कि यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। सीएम भगवंत मान के इशारे पर पंजाब सरकार के उच्च अधिकारी इस संबंधी कई हवाई कम्पनियों के संपर्क में हैं ताकि चंडीगढ़ और अमृतसर सहित पंजाब के कई और हवाई अड्डों से हवाई यात्रा द्वारा यात्रियों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जा सके।
punjab-करोड़ों रूपये Extra खर्च, सरकार भी तैयार |
रेल द्वारा तीर्थ यात्रा करवाने की जगह पर अब हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाने के फैसले से पंजाब सरकार पर कई गुणा extra करोड़ों का अतिरिक्त खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है, पंजाब सरकार इसके लिए भी तैयार है, क्योंकि पंजाब सरकार पंजाबियों को तीर्थ यात्रा करवाना चाहती है, भले ही इसके लिए जितना मर्जी खर्च भी क्यों न करना पड़े। पंजाब सरकार इस खर्च के पीछे केन्द्र सरकार को ही दोषी मान रही है है, क्योंकि केन्द्र सरकार के इशारे पर ही रेलगाड़ियां नहीं मिल पा रही हैं, जिसके चलते मजबूरन सरकार को हवाई यात्रा की तरफ रूख करना पड़ रहा है।
जल्द ही ऐलान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि जल्द ही हवाई यात्रा द्वारा तीर्थ यात्रा करवाने के बारे में ऐलान कर दिया जाएगा। इस संबंधी काम चल रहा है, लेकिन कुछ देर इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि वह खुद आगामी कुछ दिनों बाद इस योजना का ऐलान करेंगे, लेकिन कुछ देर इंतजार किया जाए।
ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन जमशेदपुर और टर्बनेटर द पेडलर्स के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
This News Brought To you by Sonari Gurudwara Parbandhak Committee jsr,nagi;s mobile communications and Turbanators The Pedalers