dhanbad news-आये थे दुर्गापूजा का चंदा मांगने, नहीं देने पर कर दी जूते चप्पल से पिटाई।know more about the incident…
dhanbad news
धनबाद में गजब की घटना घटी है। दुर्गा पूजा का चंदा मांगने आये मुट्ठी भर, वो भी गिनती के आये तीन असामाजिक तत्वों ने मारवाड़ी समाज से जुड़े एक व्यक्ति की जूते-चप्पल से पिटाई कर दी।
दुर्गा पूजा का चंदा मांगने आये मुट्ठी भर, वो भी गिनती के आये तीन असामाजिक तत्वों ने मारवाड़ी समाज से जुड़े एक व्यक्ति की जूते-चप्पल से पिटाई कर दी। यहीं नहीं उसे लाठी से पीटा, जान से उसे मारने की कोशिश भी की। जब वो व्यक्ति घर के अंदर चला गया तो असामाजिक तत्वों ने गुस्से में जमकर उसके घर के दरवाजे को काफी देर तक लाठी से पीटते रहे, गालियां देते रहे।
धनबाद मारवाड़ी जिला सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल बताते हैं कि यह घटना धनबाद के धनसार की है। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना भय के माहौल को जन्म दे रहा है। घटना को अंजाम देनेवाले लोग धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह के रिश्तेदार है। उनका ये भी कहना है कि ऐसे लोगों पर आईपीसी की धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई दूसरा व्यक्ति फिर ऐसी घटना को अंजाम नहीं दे सकें।
image source cctv footage
Daily Dose News