amritsar darbar sahib-दरबार साहिब जाने वाले ध्यान दें।know more about it

amritsar darbar sahib
Those visiting Darbar Sahib please pay attention
अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्री हरिमंदिर साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप पर परफ्यूम स्प्रे करने की पाबंदी लगा दी है।
सोशल साइट पंजाब केसरी के अनुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि जो पालकी साहिब या श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर परफ्यूम इस्तेमाल किया जाता था, इसमें कई तरह के कैमीकल का इस्तेमाल होता है, जिस कारण श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर इसके स्प्रे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जब गुरु महाराज का प्रकाश किया जाता है तो ग्रंथी सिंहों को बहुत मुश्किल आती है और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर जो लिखावट है, वह भी खराब होती है, जिससे उनकी बेअदबी होती है। प्रताप सिंह ने कहा कि इसकी जगह गुलाब के फूलों से तैयार इत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Daily Dose News