jamshedpur-चुराया गया टैम्पो बरामद ! stolen tempo recovered know more about the recovery


jamshedpur
जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र के महानंद बस्ती से घर के बाहर खड़े टैम्पो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच05-वी -4673, है। चोरी हुई थी। जिसे टेल्को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार महानंद बस्ती के रहने वाले पुनित कुमार गुप्ता ने टेल्को थाना में सुचना दी कि उनका टैम्पो जिसका नंबर जेएच 05- वी-4673 है। घर के बाहर से चोरी हो गया है। इसपर कार्यवाही करते हुए टेल्को थाना ने धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज किया और अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के दौरान कांड मे संलिप्त सोनू स्वासी 23, को गिरफ्तार किया गया। और आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड मे चुराई गयी उक्त टैम्पो बरामद किया गया। और अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
बकौल पुलिस अभियुक्त सोनू स्वासी का अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ टेल्को थाना मे पहले धारा-367/120 बी के तहत मामला 2017 मे दर्ज किया गया था।
DailyDose24×7
