jamshedpur-रंगदारी वसूलने वाला शख्स काबू।extortionist caught,know more about



jamshedpur
आजाद नगर थाना अंतर्गत पारडीह चौक के निकट एन एच 33 पर एक सफेद रंग के मारुति कार से दो व्यक्ति आये जिसमें एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर वहाँ पर चाय पीने के लिए गाड़ी रोककर उतरने वाले ड्राइवरों को पिस्तौल दिखाकर जान मारने की धमकी देते हुए रंगदारी मांग रहा था।
इसकी सुचना मिलने पर पीसीआर-01 के पदाधिकारी शेख अमानुल्लाह तथा आजाद नगर थाना क्षेत्र की गस्ती तुरंत वहाँ पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति हाथ मे पिस्तौल लिए लहरा रहा था। तथा वहीं पर खड़े कुछ लोगों को पिस्तौल दिखाकर धमका रहा था। अचानक उसने एक व्यक्ति पर गोली चला दिया जिससे वह जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा।
तबतक पीसीआर एवं गस्ती दल उसके करीब पहुँच गयी। तथा उसे तत्परता से पिस्तौल सहित पकड़ लिया। इस बीच मारुति कार वहाँ से भागने में सफल हो गई। जख्मी को तुरंत एमजीएम मे इलाज के लिए भेजा गया। तथा गोली चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक देशी सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल, तीन जिंदा गोली एवं एक खोखा बरामद किया गया है। और गाड़ी का भी पता लगाकर उसे जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति जिसका नाम संतोष कुमार गुप्ता है, उसका अपराध करने का पुराना इतिहास रहा है।

DailyDose24×7
